Rajasthan State Open School Result 2022 Declared: राजस्थान स्टेट ओपेन स्कूल, (Rajasthan State Open School) आरएसओएस रिजल्ट 2022 (RSOS Result 2022) घोषित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान स्टेट ओपेन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (RSOS Class 10th & 12th Exams 2022) दी हो, वे ऑफीशियल वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट (RSOS Class 10th & 12th Result 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - rsoapp.rajasthan.gov.in, education.rajasthan.gov.in


इतने छात्रों के लिए जारी हुआ है रिजल्ट -


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 1.25 लाख छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इनमें से 10वीं कक्षा के 65 हजार छात्र आरएसओएस परीक्षा में शामिल हुए थे और 12वीं कक्षा के 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.


रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –



  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी eudcation.rajasthn.gov.in पर.

  • यहां होमेपज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – RSOS Result 2022.

  • इस पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो पर अपना क्लास डालें और रोल नंबर एंटर करें.

  • इतना करते ही आपका आरएसओएस रिजल्ट 2022 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इशे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


ऐसे रहे इस बार के नतीजे –


आरएसओएस बारहवीं के नतीजों में इस बार कुल 64.31 परसेंट कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. वहीं दसवीं की बात करें तो आरएसओएस दसवी में इस बार कुल 37.83 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है. दोनों ही क्लासेस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.


क्लास दसवीं में 39.2 परसेंट लड़कियों ने और 35.42 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की. वहीं बारहवीं में 66.25 परसेंट लड़कियों और 61.67 परसेंट लड़कों ने एग्जाम पास किया है.  


यह भी पढ़ें:


CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू 


UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI