Rajasthan STSE Answer Key 2021: राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 की आंसर की जल्द होगी रिलीज, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan STSE Answer Key 2021: राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 की आंसर की जल्द होगी रिलीज, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान जल्दी ही राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (STSE) की आंसर की 2021 जारी करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 5 दिसंबर 2021 के दिन राज्य के बहुत से सेंटर्स पर आयोजित किया गया था. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था. इस परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है - rajeduboard.rajasthan.gov.in
आंसर-की रिलीज के बाद उठाएं ऑब्जेक्शन –
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्कॉलरशिप एग्जाम को क्लास 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था. सरकारी स्कूल, गैर-सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, कान्वेंट स्कूल और मॉडर्न स्कूल, सभी तरह के स्कूलों के बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया था.
एक बार आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट 2 से 3 दिन के अंदर ही आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. आइए जानते हैं कि आंसर की जारी होने के बाद उसे कैसे डाउनलोड करना है.
ऐसे करें आंसर-की डाउनलोड –
- रिलीज होने के बाद आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर ‘News Update’ नाम का सेक्शन दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ‘STSE Answer Key 2021’ नाम के लिंक को तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगइन डिटेल्स डालकर एंटर का बटन दबाएं.
- इतना करते ही एसटीएसई परीक्षा 2021 की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.
- इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है. बाकी परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: