Rajsathan Crime News: उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में दलित की बिंदोली पर पथराव मामले की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की निंदा की है. उन्होंने उदयपुर रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक से फोन पर घटना की जानकारी ली. बिंदोली पर पत्थरबाजी में बच्चों से लेकर बड़ों तक गंभीर चोटें आईं हैं. सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना को दिल दहला देने वाला बताया. हनुमान बेनीवाल के ट्वीट पर राजस्थान पुलिस ने भी रिप्लाई किया है. पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है और मौके पर शांति है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा, "उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में दलित नंगारसी समाज (ढोली समाज) की बिंदोली में संकीर्ण मानसिकता से जूझ रहे लोगों द्वारा पथराव करने से व्यक्तियों के साथ बच्चे भी घायल हो गए जो दृश्य दिल दहलाने वाला था. आजादी के दशकों बाद भी सामंतवाद की सोच से प्रेरित लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार करने और इस तरह शादी जैसे उत्सव में दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने और दलितों की बारात पर पथराव करने से जुड़े मामले देश के किसी न किसी क्षेत्र में हर रोज सामने आते है जो चिंता का विषय है. तमाम कानूनी प्रावधानों के बावजूद इस तरह की घटनाएं हो जाना चिंताजनक है. पुलिस -प्रशासन को उक्त मामले में तह तक जाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने और पीड़ित दलित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है."
बिंदोली के दौरान हुई थी पत्थरबाजी
रतन लाल पिता कालुराम ढ़ोली के बेटे सुभाष की बिंदोली निकाली जा रही थी. आरोप है कि बाइक सवार शोभावास निवासी मोहन सिंह पिता किशन सिंह ने घोड़े पर बिंदोली निकालने का विरोध किया और जातिगत गालियां दी. उसने अपने घर के सामने प्रेम पिता चंपा लाल ढ़ोली (16 वर्ष) से मारपीट की और परिजनों के साथ मिलकर छत से बिंदोली पर पत्थर बरसाए. बिंदोली के साथ चल रहे आधा दर्जन से अधिक लोग पत्थरबाजी में हो गए. घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. सायरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोभावास निवासी मोहन सिंह राजपूत, पाली जिले के विरमपुरा निवासी महेंद्र सिंह और श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है.