Rjasthan News: यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा (Kota) मंडल के इंद्ररगढ़ स्टेशन पर 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2023 तक नवरात्रि मेला के अवसर पर प्रतिदिन चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस/सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों को नवरात्रि मेला की भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. 


इस तरह होगा सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव
साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करें. बता दें गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल से जयपुर को जाने वाली गाड़ी इंद्ररगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 8:39 बजे आगमन कर 08:40 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12956 जयपुर से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी इंद्ररगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन शाम 4:27 बजे आगमन कर 4:28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी.


यह रहेगा बांद्रा टर्मिनल से बरौनी जाने वाली अवध  एक्सप्रेस का ठहराव
इसी तरह  गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी को जाने वाली अवध एक्सप्रेस गाड़ इंद्ररगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे आगमन कर 1:17 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस इंद्ररगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 11:03 बजे आगमन कर 11:08 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी. गौरतलब है कि  इंद्ररगढ़ स्टेशन से छह किलोमीटर पर माता बिजासन का मंदिर स्थित है.


लगता है नवरात्रि मेला
यहां नवरात्रों के अवसर पर नवरात्रि मेला लगता है. माता के इन नौ दिनों के नवरात्रों के दौरान दूर-दूर से भक्त यहां मंदिर में आते हैं और माता से मनोकमना मांंगते है. इस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.


Rajasthan Elections 2023: सोनिया गांधी ने की मंत्री शांति धारीवाल की उम्मीदवारी खारिज, जानिए केंद्रीय नेतृत्व ने क्यों लिया ये फैसला?