Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने बरपाया कहर, कई लोगों की मौत, जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan: जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि जोधपुर, सिरोही, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है. शनिवार को भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों और जिलों में बारिश हुई. बारिश तेज होने से कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए. इस दौरान 75-80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चली. जानकारी के अनुसार, बीकानेर (Bikaner) में शनिवार शाम को 20 मिनट तक ओले गिरे. वहीं जैसलमेर (Jaisalmer) के फलसूंड इलाके के मानासर गांव में पिता-पुत्र पर बिजली गिर गई. अचानक गिरी बिजली से दोनों झुलस गए. इलाज के दौरान ढाई साल के मासूम सवाईराम की मौत हो गई.
जैसलमेर समेत इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को तेज बारिश होने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है. चार-पांच जून को बीकानेर, जोधपुर (Jodhpur) संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छुटपुट स्थानों पर आंधी- बारिश होने की संभावना है. वहीं विभाग की ओर से रविवार को जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि जोधपुर, सिरोही, टोंक (Tonk), भीलवाड़ा (Bhilwara), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) और राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आगामी दिनों में फिर बढ़ेगी गर्मी
यही नहीं इन जिलों में 50 से लेकर 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी चलने के साथ-साथ इन इलाकों में मेघगर्जन होने और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है. वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बता दें आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसके चलते आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी पड़ेगी. वहीं कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह और सात जून को अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है.