Street Dogs Terror in Jodhpur: आप अगर जोधपुर (Jodhpur) शहर घूमने आ रहे हैं या आने की सोच रहे हैं तो उससे पहले थोड़ा सावधान हो जाएं. क्योंकि, जोधपुर में आवारा कुत्तों (Street Dogs) का आतंक इस कदर है कि वो कभी भी लपककर आपको काट सकते हैं. ऐसा ही बीती रात एक विदेशी सैलानी के साथ हुआ. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जोधपुर शहर देसी और विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. 2 साल बाद एक बार फिर विदेशी सैलानी यहां पहुंच रहे हैं लेकिन यहां उन्हें नई मुसीबत का सामना करा पड़ रहा है. शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर है कि आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार बन रहा है. इसकी शिकायत क्षेत्र में बने राष्ट्रपति हाउस के मालिकों ने कई बार नगर निगम से की है लेकिन, अभी तक उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. 


दहशत में हैं लोग 
दरअसल, बीती रात फ्रांस से आए एक विदेशी सैलानी भीतरी शहर में बने मंदिर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर बैठे आवारा कुत्ते ने झपटकर उसे काट लिया. इस घटना के बाद विदेशी सैलानी को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. फ्रांस से आया विदेशी सैलानी अब ठीक है. लेकिन, आलम ये है कि आवारा कुत्तों को देखते ही लोग दहशत में आ जाते हैं. 


कई बार की गई है शिकायत 
दरअसल, जोधपुर के भीतरी शहर की संकरी गलियों में पुरानी रहवासी हवेलियों को गेस्ट हाउस में तब्दील कर दिया गया है. इसी क्षेत्र में आवारा कुत्तों का भी आतंक है. इसे लेकर नगर निगम में शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक किसी तरह के एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Omicron Variant: राजस्थान में 9 जनवरी तक सामने आए ओमिक्रोन के इतने केस, लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या


Rajasthan Coronavirus: कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान के इस जिले में हुआ है बेमिसाल काम, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े