राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वर्ष 2023 में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और अब तक 19 कोचिंग स्टूडेंट किसी ना किसी कारण से मौत को गले लगा चुके हैं. गुरूवार को भी एक कोचिंग स्टूडेंट का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मां का तो रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पिता कह रहे हैं कि मेरा पुत्र सुसाइड नहीं कर सकता. उसके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं, कोई हाथ बांधकर कैसे सुसाइड कर सकता है. इस मामले में वह बार-बार जांच की मांग कर हैं. मामला गंभीर होने पर आईजी तक मौके पर पहुंच गए. 

  
मूंह पर पॉलीथिन और हाथ पर रस्सी बंधी हुई थी


शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने पर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कोचिंग स्टूडेंट अपने कमरे में मृत हालात में मिला था, उसके मुंह पर पॉलिथीन बंधी हुई थी और एक हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. सूचना पर डीएसपी धर्मवीर सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मौका मुआयना किया.


प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. हालांकि परिजन इस मामले को हत्या मान रहे हैं और बार-बार कह रहे हैं कि मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता, उसके 95 प्रतिशत अंक आए थे.


दोस्त ने बताया कि रात को बात हुई थी, सुबह फोन नहीं उठाया


कोचिंग स्टूडेंट मनजोत छाबड़ा (18) यूपी के रामपुर का रहने वाला था. 4 महीने पहले ही कोटा आया था. ढकनिया इलाके में एक हॉस्टल में रहता था और एक निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. उसके दोस्त लक्ष्य ने बताया कि उसकी रात को बात हुई थी. लक्ष्य जब अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था तब मनजोत आया और कहा कि कुछ खाने को लाना है क्या, मैंने मना कर दिया और कुछ देर मोबाइल चलाने और पढाई करने के बाद रात को करीब 12.15 बजे सो गया. सुबह कोचिंग चला गया तो दूसरे दोस्तों का फोन आया कि मनजोत फोन नहीं उठा रहा.


इस पर हॉस्टल में साथ रहने वाले दूसरे दोस्त को फोन किया और कहा कि उसके कमरे पर जा और पता कर वह फोन क्यों नहीं उठा रहा. वहां जाकर देखा तो दरवाजा बंद था और आसपास के लोगों को बुलाया और देखा तो वह बेड पर पड़ा हुआ था. 


 पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि शुरूआती जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है. रूम अंदर से बंद था. स्टूडेंट ने कुछ नोट भी लिखा हुआ है, जिसमें खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है. परिजनों का आरोप है कि उसका मर्डर हुआ है, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है.  


इसे भी पढ़ें: Rajassthan News: गरीबों के आशियाने पर चला बुलडोजर, बेघर हुई गर्भवती ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म, मां की मौत