Rajasthan Student Union Election: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है जिसमें कई स्टूडेंट्स जख्मी हुए हैं. कई पुलिसकर्मियों का भी चोट लगी है. DSP मुकेश चौधरी के सिर फूट गया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र बिना अनुमति के रैली निकाल रहे थे जिसके बाद यह लाठीचार्ज किया गया.
बता दें राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के लिए चुनावी रैली निकाल ली. बताया गया कि एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने जेएलएन रोड भी ब्लॉक कर दिया था. इस दौरान लाठीचार्ज हुआ. ये छात्र अपने नेता के नामांकन के लिए बिना अनुमति के रैली निकाल रहे थे.
उदयपुर में नामांकन के दौरान पुलिस रही सख्त
बता दें सिर्फ जयपुर में ही नहीं बल्कि उदयपुर में भी छात्रों ने नामांकन किया हालांकि इस दौरान कोई रैली नहीं निकली. एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि लिंगदोह कमेटी के नियम का पालन करते हुए इलेक्शन कराया जाएगा. इसी नियम के तहत नामांकन के दौरान या फिर किसी भी प्रकार की रैली के आयोजन पर सख्ती की गई है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 15 सरकारी विश्वविद्यालय हैं और 429 कॉलेज हैं जिसमें 8 लाख से ज्यादा वोटर हैं. ये सभी विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अधिकृत हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस चुनाव में अपना जोर लगाएंगे. इस चुनाव से पता चल जाएगा कि हवा का रुख किधर हो सकता है. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव की वोटिंग की तारीख तय की है और अगले ही दिन 27 अगस्त को परिणाम जारी हो जाएंगे. छात्रसंघ चुनाव दो साल नहीं होने का कारण कोरोना महामारी था जिसमें महीनों तक कॉलेज बन्द रहे थे.