Student Union Election: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) द्वारा छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) के तहत आज नाम वापसी का समय दोपहर 2 बजे तक रखा गया था. भरतपुर संभाग के सबसे बड़े महारनी श्री जया कॉलेज (M. S. J. College) और रामेश्वरी देवी कन्या कॉलेज (RAMESHWARI DEVI GIRLS COLLEGE) के अध्यक्ष पद के लिये कल नामांकन दाखिल किया गया था.


आज दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लेने का समय था लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज में एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) की सीधी टक्कर है. एनएसयूआई से कौशल फौजदार और एबीवीपी से पवन कुमार उम्मीदवार हैं. वहीं ऋषिराज और देवेन्द्र सिंह निर्दलीय के रूप में अध्यक्ष पद के लिये मैदान में हैं. 


एनएसयूआई प्रत्याशी निर्विरोध चुनी अध्यक्ष  


भरतपुर के बयाना कस्बे के राजकीय देवनारायण कन्या कॉलेज से एनएसयूआई प्रत्याशी रुक्मणी गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. आज एबीवीपी प्रत्याशी साजना कुमारी ने नामांकन वापस ले लिया है. कल दोनों छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए  नामांकन दाखिल किया था लेकिन आज एबीवीपी प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद एनएसयूआई प्रत्याशी रुक्मणि गुर्जर निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया. 


एनएसयूआई को नहीं मिला कोई प्रत्याशी  


भरतपुर संभाग के सबसे बड़े रामेश्वरी देवी कन्या कॉलेज में एनएसयूआई को प्रत्याशी नहीं मिला. 2019 के छात्रसंघ के चुनावों में भी एबीवीपी प्रत्याशी उपासना सिंह अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई थी. इस बार भी एनएसयूआई का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए आशना सिंह और निर्दलीय खुशी सोलंकी मैदान में हैं. एनएसयूआई को कोई प्रत्याशी नहीं मिला है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भरतपुर जिले के चार विधायक मंत्री हैं फिर भी एनएसयूआई को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है.  


26 तारीख को मतदान होगा और 27 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चलेगा की किसके सर पर अध्यक्ष पद का ताज सजेगा. नामांकन के बाद प्रत्याशी गांव-गांव और घर-घर जाकर छात्र मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये सम्पर्क कर रहे हैं.


Rajasthan News: जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर फिर से चलनी शुरू हुईं ट्रेनें, डीआरएम ने दी ये जानकारी


Jaipur News: रणथंभौर पिकनिक मनाने गए जयपुर के दो युवकों की कुंड में डूबने से मौत, इस वजह से हुआ हादसा