Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने छात्रों से वोट मांगे है. राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में नामांकन वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को जमघट लगा रहा. इस कड़ी में मंगलवार को जोधपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने एक बैठक कर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के पैनल को जिताने की अपील की. 


'विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल'
वैभव गहलोत ने शहर के क्षेत्रवार बनाई गई मतदाता सूची उस क्षेत्र के नगर निगम के पार्षदों और पार्षद प्रत्याशियों को देकर मतदाता तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी. वैभव गहलोत ने कहा कि यहां की जीत प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए तोहफा होगा. इसके लिए अगले तीन दिन सभी जी जान से जुट जाएं. बैठक में नेताओं ने तो इस चुनाव को अगले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बताया.


बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने मांगे वोट
राजस्थान विश्वविद्यालय से एनएसयूआई की उम्मीदवार रितु बराला को जिताने के लिए इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने वोट मांगे हैं. विजेंद्र ने वीडियो जारी कर छात्रों से रितु बराला को वोट देने के अपील की है. राजस्थान विवि में एनएसयूआई ने रितु बराला को और एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है. प्रदेश में 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव  होने जा रहे हैं. 26 अगस्त को चुनाव होगा. जबकि 27 अगस्त को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. 


पायलट के करीबी मंत्री की बेटी का कटा पत्ता
वहीं सचिन पायलट के करीबी मंत्री मुरारी लाल मीना के बेटी एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गई हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. निहारिका ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप भानु मीणा को मनाने की खूब कोशिश की लेकिन नहीं माने. निहारिका समर्थक नरेश मीना ने भानु प्रताप के साथ मारपीट की और देख लेने तक की धमकी दे डाली. भानु प्रताप का कहना है कि उन्हें अपनी जान का डर है.


ये हैं समीकरण
दरअसल, निहारिका और भानु दोनों मीणा जाति से आते हैं. ऐसे में प्रताप भानू के चुनाव लड़ने से एसटी वर्ग के वोटरों के खिसकने का डर भी है. नामांकन फाइनल होने के बाद अब वोटर चार धड़ों में बंट गए हैं. एक तरफ रितु बराला के पास एनएसयूआई का टिकट है. दूसरा धड़ा एबीवीपी का है. तीसरा निहारिका जोरवाल और चौथा धड़ा निर्दलीय निर्मल चौधरी का है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव में अयोग्य घोषित होते ही कर ली सगाई, अब मंगेतर को बनाया प्रत्याशी


Rajasthan: सोनिया गांधी ने दिया कांग्रेस अध्यक्ष बनने का ऑफर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत