Rajasthan Student Union Election 2022: राजस्थान के भरतपुर जिले में छात्रसंघ चुनावों के लिए 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और तय समय सीमा के अनुसार दोपहर के एक बजे तक मतदान कराया गया. लेकिन जिस तरह कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद छात्रसंघ के चुनाव हुए हैं लेकिन छात्र-छात्राओं में फिर भी उत्साह की कमी देखी गई. भरतपुर जिले में कुल 12 कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हुए हैं. लेकिन भरतपुर संभाग के सबसे बड़े दो कॉलेजों पर सभी की निगाह रहती है.


भरतपुर का महारानी श्री जया कॉलेज और रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय यहां पर चुनावों को देखते हुए कॉलेजों पर भारी पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था. इन कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.


मतदान प्रतिशत रहा कम 
भरतपुर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज महारानी श्री जया कॉलेज में मतदाताओं में छात्रसंघ के चुनाव को लेकर उत्साह कम ही देखने को मिला. महारानी श्री जया कॉलेज में कुल 5 हजार 952 मतदाता थे लेकिन 1 हजार 946 ही मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करने पहुंचे जो कुल मतदाताओं का 32 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
      
आरडी गर्ल्स कॉलेज में हुआ 41.7 प्रतिशत मतदान 
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भी लगभग ऐसी ही स्थिति रही है रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में कुल 2615 मतदाता थे लेकिन छात्रों में भी छात्रसंघ के चुनाव को लेकर उत्साह कमी रही. आरडी गर्ल्स कॉलेज में 1074 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालने पहुंचे. दोनों कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. 


महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय और राजकीय विधि महाविद्यालय में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है. महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में कुल 239 मतदाता है जिसमे से 207 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाले जो कुल मतदान का 88.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. राजकीय विधि महाविद्यालय में कुल 323 मतदाता थे जिसमें से कुल 248 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट दिए राजकीय विधि महाविद्यालय में कुल मतदान 76.78 प्रतिशत रहा है.  


कल होगी मतगणना
छात्रसंघ के लिए हुए मतदान के बाद अब कल 27 तारीख को सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी. सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल दोपहर तक हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Student Union Election: कोटा में छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा


In Pics: उदयपुर में राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए 52.26 फीसदी मतदान, 7 हजार स्टूडेंट्स ने की वोटिंग