Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 6 लाख स्टूडेंट्स डालेंगे वोट
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा. मतदान अपराह्न एक बजे तक चलेगा और वोटों की गिनती शनिवार को होगी.
![Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 6 लाख स्टूडेंट्स डालेंगे वोट Rajasthan Student Union Election 2022 Voting started 6 lakh students will cast their vote Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 6 लाख स्टूडेंट्स डालेंगे वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/a7260ea4ad8e9f02560c3927aeb156e41661492197526210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Student Union Election 2022: राजस्थान में अगल-अलग विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. कोरोना महामारी के कारण राज्य में छात्रसंघ चुनाव दो साल के बाद हो रहे हैं. राज्य के प्रमुख शिक्षण संस्थान, जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में लगभग 20,700 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
शनिवार को होगी वोटिंग
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा. मतदान अपराह्न एक बजे तक चलेगा और वोटों की गिनती शनिवार को होगी.
ये नेता मैदान में
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच है. राजस्थान विश्वविद्यालय मे अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में है.
मंत्री की बेटी निर्दलीय उम्मीदवार
निहारिका राज्य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं, जो एनएसयूआई का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं. उम्मीदवारों के नामांकन की मंगलवार को जांच के दौरान एबीवीपी के दो उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गये थे. हालांकि बाद में दोनों उम्मीदवारों के नामांकन को वैध मान लिया गया.
ये भी पढ़ें
Bharatpur News: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)