Rajasthan Student Union Election Resluts 2022: जैसलमेर (Jaisalmer) में छात्रसंघ चुनाव 2022  (Student Union Election 2022) के तहत मिश्रीलाल सांवल महिला कॉलेज (Mishri Lal Sanwal Women College) की अध्यक्ष समेत पैनल की चारों सीटों पर एनएसयूआई (NSUI) ने जीत दर्ज कर ली है. मिश्रीलाल सांवल महिला कॉलेज परिसर में आज सुबह 10 बजे मतगणना (Counting) शुरू होने के साथ ही नतीजे आने लगे. एनएसयूआई की तरुणा गेंवा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की भावना को बड़े अंतर से पटखनी दी. भावना ने 90 वोट प्राप्त किए और तरुणा गेंवा को 161 मत मिले. तरुणा गेंवा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 71 मतों के अंतर से हराया.


मिश्रीलाल सांवल महिला कॉलेज में NSUI की बल्ले- बल्ले


कुल 259 मतों में से 251 वोट वैध पाये गये. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की गायत्री को जीत मिली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रतिद्वंदी प्रत्याशी गजल कुमावत को 34 वोटों के अंतर से हराया. गायत्री को 143 और गजल को 109 वोट चुनाव में पड़े. महासचिव पद पर एनएसयूआई की सुशील कुमारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रत्याशी मल्लिका आचार्य को 23 मतों से हराया. सुशीला ने 136 मत प्राप्त किए और मल्लिका आचार्य को 113 वोट से संतोष करना पड़ा. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की मंजू ने ABVP की ईशा आचार्य को 49 मतों से पटखनी दी.


Rajasthan Education News: उदयपुर में बेटे-बेटी के साथ 52 साल के पिता ने पास की 10वीं की परीक्षा, अब निकालेंगे पदयात्रा


निर्दलीय नहीं रहने से ABVP और NSUI में सीधा मुकाबला


मंजू को 149 मत और ईशा के पक्ष में 100 वोट पड़े. कुल 259 मतों में से अध्यक्ष पद पर 8 वोट, उपाध्यक्ष पद पर 7 वोट, महासचिव पद पर 10 मत और संयुक्त सचिव पद पर 10 वोट खारिज पाये गये. मिश्रीलाल सांवल महिला कॉलेज में निर्दलीय नहीं होने से एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों संगठनों के बीच सीधा मुकाबला रहा. छात्रसंघ चुनाव के नतीजों का प्रत्याशियों को बड़ी शिद्दत से इंतजार था. विजेता प्रत्याशियों ने जीत का जश्न छात्रों के बीच मनाया. 


Chittorgarh News: सांवलिया सेठ मंदिर का खुला दानपात्र, मिला करोड़ों का चढ़ावा, अबतक हुई इतने करोड़ रुपये की गिनती