Rajasthan Student Union Election 2022: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में छात्रसंघ के चुनाव (Student Union Election) की मतगणना सुबह 10 बजे मतगणना शुरू हुई थी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. महारानी श्री जया कॉलेज और आरडी गर्ल्स कॉलेज में मतगणना के लिये कॉलेज केम्पस को पुलिस ने छावनी बना रखा था. बेरीकेटिंग द्वारा बाहरी लोगों को अन्दर जाने से रोका गया था. कॉलेज परिसर से लगभग 200 मीटर दूरी पर ही लोगों को रोका गया.
एबीवीपी के प्रत्याशी 3 वोटों से जीते
महाराजा सूरजमल ब्रृज यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ का परिणाम घोषित कर दिया गया. ब्रृज यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिये तीन प्रत्याशी मैदान में थे. महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी से एबीवीपी (ABVP) के हितेश फौजदार ने 3 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. हितेश फौजदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल शर्मा को हराया जबकि एनएसयूआई (NSUI) प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे. महाराजा सूरजमल ब्रृज यूनिवर्सिटी में कुल 207 मतदाताओं ने वोट डाले थे जिनमें से 83 वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर हितेश फौजदार रहे. दूसरे नंबर पर 80 मत प्राप्त कर राहुल शर्मा रहे. एनएसयूआई के प्रत्याशी पुषेन्द्र सिंह को 44 मत प्राप्त हुए जो तीसरे नंबर पर रहे.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
भरतपुर के एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया है कल हुए छात्रसंघ चुनाव की आज मतगणना शुरू हुई. मतगणना को लेकर कल की तरह पुलिस का पर्याप्त जाप्ता लगाया गया. बता दें कि महाराजा सूरजमल ब्रृज यूनिवर्सिटी और राजकीय विधि महाविद्यालय में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है. महाराजा सूरजमल ब्रृज यूनिवर्सिटी में कुल 239 मतदाता है जिसमे से 207 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाले जो कुल मतदान का 88.46 प्रतिशत मतदान हुआ था.
In Pics: उदयपुर में राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए 52.26 फीसदी मतदान, 7 हजार स्टूडेंट्स ने की वोटिंग