Jaipur News: राजस्थान में हुए छात्र संघ के चुनाव (Student union election) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक हुई मतगणना (Counting) के अनुसार बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी (ABVP) के सुनील सुरावत को जीत मिली है. वहीं भरतपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के हितेश फौजदार को जीत हासिल हुई है, इसके अलावा अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष गुर्जर के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है.


कहीं खुशी कहीं गम


अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के महिपाल गोदारा विजयी हुए हैं, जबकि सवाईमाधोपुर के गवर्मेंट कॉलेज में एबीवीपी की सावित्री गुर्जर विजयी रहीं, दौसा के महिला कॉलेज में एनएसयूआई की यातिका शर्मा विजयी रहीं. अजमेर के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई की अंजलि मीणा अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. वहीं जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां हुए चुनावों में साइंस की शोधार्थी प्रतिनिधि प्रत्याशी यशस्वी इनानिया की जीत हुई है. 


अब तक के परिणामों मे एबीवीपी आगे


भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरडी गर्ल्स कॉलेज छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है. आरडी गर्ल्स कॉलेज से एबीवीपी की आशना फौजदार ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की है. आशना फौजदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी ख़ुशी सोलंकी को 129 मतों से हराया. आरडी गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं था.


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान


उल्लेखनीय है कि छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ था. शनिवार को वोटों की गिनती की जा रही है और परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है. कोविड-19 महामारी के कारण राज्‍य में छात्र संघ के चुनाव पूरे दो साल के अंतराल के बाद हुए हैं. जयपुर स्थित राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच है.


राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि निहारिका राज्‍य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं. वह एनएसयूआई का टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Education News: उदयपुर में बेटे-बेटी के साथ 52 साल के पिता ने पास की 10वीं की परीक्षा, अब निकालेंगे पदयात्रा


Bundi News: बूंदी में उफान पर चंबल नदी, प्रशासन के रेड अलर्ट के बावजूद युवकों ने लगाई छलांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार