Rajasthan Student Union Election Results 2022: उदयपुर (Udaipur) के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (Mohanlal Sukhadia University Student Election) में एबीवीपी (ABVP) का डंका बजा है. छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई (NSUI) के देव निलोत्पल सोनी को 1158 मतों से हरा दिया. कुलदीप को 3988 मत प्राप्त हुए जबकि देव सोनी को 2830 वोट मिले. छात्रसंघ के चुनाव में 110 छात्रों ने नोटा का भी प्रयोग किया. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच में सीधा मुकाबला रहा.
भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई थी मतगणना
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में वोट गिने गए. अन्य महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव की मतगणना संबंधित महाविद्यालयों में की गई. 4 बजे तक केंद्रीय छात्रसंघ समेत महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया गया. मतगणना के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
केंद्रीय छात्रसंघ के मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में शुरू हुआ. इसके साथ ही अन्य महाविद्यालयों के छात्रसंघों की मतगणना संबंधित महाविद्यालयों में की गई. दोपहर 4 बजे तक सभी परिणाम घोषित किए गए. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.
छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विष्णु रेबारी 3960 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए. उन्हें 4902 मत मिले. उपाध्यक्ष के अन्य दावेदार कांतिलाल मईडा को 647 और प्रियेश मेवाड़ा को 942 मत प्राप्त हुए. 434 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 151 मत निरस्त किए गए. महासचिव के लिए कपीश जैन निर्वाचित घोषित हुए. उन्हें 5767 मत प्राप्त हुए. इसी पद पर अन्य प्रत्याशियों में शोभा लाल गुर्जर को 865 वोट मिले.
कॉलेजों में इन प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज
लॉ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार वैष्णव ने 44 वोटों से जीत दर्ज की. कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत ने 76 मतों से विजयी रही. भूपेंद्र पालीवाल ने साइंस कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए छात्रसंघ का चुनाव 172 मतों से जीता. सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौड़ 473 मतों से विजयी हुए.