Rajasthan Student Union Election Results 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में चौंकाने वाले चुनाव परिणाम सामने आए हैं. छात्रसंघ के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ( Nirmal Chaudhary) ने दिग्गजों को मात देकर जीत हासिल की है. मंत्री की बेटी निहारिका और एनएसयूआई (NSUI) प्रत्याशी रितु बराला चुनाव हार गई हैं. प्रदेश में परचम लहराने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी नरेंद्र यादव चौथे स्थान पर रहे. राजधानी जयपुर (Jaipur) की राजस्थान यूनिवर्सिटी पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी थीं. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीत की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी निर्मल चौधरी सोशल मीडिया (Social Media) पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं.


निर्दलीय ने दिग्गजों को दी करारी शिकस्त
कांटे की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई से बागी हुई मंत्री मुरारीलाल मीणा (Murari Lal Meena) की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से करारी शिकस्त दी है. रोचक चुनाव में निर्मल चौधरी को कुल 4843 और निहारिका को 2578 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आईं एनएसयूआई की रितु बराला को 2010 मत पड़े. सबसे शर्मनाक हार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई. चौथे स्थान पर रहे एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव को मात्र 988 वोट मिले. महासचिव पद पर एबीवीपी के अरविंद जाजड़ा, उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय अमीषा मीणा और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की धरा कुमावत ने जीत हासिल की.


Rajasthan Student Union Election Result: राजस्थान यूनिवर्सिटी में कांटे की टक्कर, कहीं खुशी तो कहीं दिखा गम का माहौल


अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कौन हैं आइडल?
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में विजयी हुए निर्मल चौधरी कांग्रेस नेता और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) को आइडल मानते हैं. भाकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. निर्मल ने एनएसयूआई से टिकट मांगा था. टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की.


Rajasthan Student Union Election Result 2022: सूरजमल ब्रृज यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित, एबीवीपी प्रत्याशी की जीत


निर्मल का जन्म नागौर (Nagaur) के गांव धामणिया के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था. उनकी मां रुपादेवी आज भी गांव में खेती करती हैं. निर्मल भी समय मिलने पर खेती-किसानी के काम में हाथ बंटाते हैं. निर्मल के पिता दयालराम चौधरी सरकारी शिक्षक हैं.