Student Union Election Results: राजस्थान (Rajasthan) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस (Congress) सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है. बजट में सैकड़ों सौगातें देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन भी करवा रहे हैं. 29 अगस्त से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों से दो दिन पहले कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई है. 27 अगस्त को घोषित छात्रसंघ चुनाव परिणाम में कांग्रेस के अग्रिम संगठन NSUI (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) की करारी हार हुई है. प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी और 450 से ज्यादा कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव हुए थे.


एक भी यूनिवर्सिटी में नहीं खुला खाता


प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी के घोषित चुनाव नतीजों में एनएसयूआई का एक खाता भी नहीं खुला. 14 में से 5 में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया है. 2 में एसएफआई और 7 में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.


सूबे की सत्ता में होने के बावजूद शनिवार को घोषित स्टूडेंट इलेक्शन रिजल्ट में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ हो गया है. उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनविर्सिटी, अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, भरतपुर की महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा की गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया है. जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी और सीकर की शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एसएफआई की जीत हुई है. 


प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों में निर्दलीय जीते हैं. जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी, अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी, कोटा यूनिवर्सिटी, जोधपुर की एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, बीकानेर की वेटरनरी यूनिवर्सिटी, जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और जयपुर की राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. अध्यक्ष पद पर खाता खोलने में एनएसयूआई नाकाम रही है. छात्र राजनीति में रूचि रखने वालों का मानना है कि संगठन की इस तरह हार पहले कभी नहीं हुई.


कांग्रेस की बढ़ी चिंता


छात्रसंघ चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश की निगाहें जयपुर और जोधपुर पर टिकी थीं. इन दोनों ही जगह कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई की हार हुई. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छात्रसंघ चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. अब कांग्रेस को कमियां तलाशने के लिए मंथन करना होगा और अगली जीत के लिए कमजोरियों को दूर कर ठोस रणनीति बनानी होगी.


Jodhpur News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन


Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम अशोक गहलोत बोले- मैं सदमे में हूं, जिसे सब कुछ मिला वो दे रहे संदेश