Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई. कहीं पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा तो कहीं छात्र खुद आमने सामने हो गए हैं. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने भारी जाप्ता तैनात किया. कोटा सेंट्रल जेल रोड पर नारेबाजी कर रहे प्रत्याशी समर्थकों व पुलिस जवानों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली. समर्थक छात्र उम्मेद सिंह स्टेडियम में खड़े थे, जो नारेबाजी करते हुए बाहर सड़क पर आ गए. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को वहां से हटाया. 


वहीं पुलिस को देखकर छात्र भी भागे हुए नजर आए. पुलिस ने उम्मेद सिंह स्टेडियम को खाली करवाया और पुलिस जाप्ता लगा दिया. छात्र नेताओं के वाहन स्टेडियम में रह गए, जिन्हें बाद में निकाला जा सका. हंगामा थम गया था, लेकिन इसके बाद एक बार फिर समर्थक छात्र इकट्ठे होकर आ गए. भीड़ में एक युवक ने बाइक को हवा में उठा लिया. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा. भागने के चक्कर में कई बाइक नीचे गिर गई और स्टूडेंट भी गिर गए.


ट्रैफिक को किया डायवर्ट
शहर में विभिन्न कॉलेजों में हुए चुनाव के दौरान शहरवासी भी खासे परेशान दिखाई दिए. कॉलेज के आसपास किसी को नहीं जाने दिया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया. गवर्मेंट आर्ट्स, साइंस व जेडीबी कॉलेज में मतदान को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट किया. नाग नागिन मंदिर के यहां बेरीकेट्स लगाया गया. जबकि स्टेशन रोड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर सूचना केंद्र पर बेरीकेट्स लगाया. एरोड्राम से स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को नाग नागिन मंदिर से सेवन वंडर रोड़,नयापुरा होते जाना पड़ा.


1200 जवानों ने संभाला मोर्चा
चुनाव को लेकर शहर के कॉलेजों में पुलिस के जवान तैनात किए है. एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी, थानाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी और 700 पुलिस जवान, 200 होमगार्ड, 3 कंपनियां तैनात की हैं. कुल 1200 पुलिसकर्मियों ने शहर में शांतिपूर्ण मतदान कराया. इसके अलावा 2 वज्र वाहन, वाटर कैनन व घुड़सवार पुलिसकर्मी भी तैनात किए. सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत शहर में घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे. जहां भी छात्रों ने हंगामे की कोशिश की गई उन्हें खदेड़ दिया गया.


ये भी पढ़ें


In Pics: उदयपुर में राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए 52.26 फीसदी मतदान, 7 हजार स्टूडेंट्स ने की वोटिंग


In Pics: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी, कोटा में छात्रों को रिझाने का हर प्रयास कर रहे कैंडिडेट्स