Rajasthan Jodhpur Examination Center Ruckus: देशभर में बेरोजगारी, पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार युवा गुस्से में हैं. ऐसे हिंसक प्रदर्शन देशभर में कई जगह कई बार देखे भी गए हैं. अब ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर से भी सामने आया है. जोधपुर (Jodhpur) के भदवासिया क्षेत्र में स्थित आईसीएआर परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे के दौरान छात्रों ने परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार तोड़कर गिरा दिया. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र (Examination Center) संचालक ने परीक्षा का समय शुरू हो जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला और छात्रों पर बल प्रयोग किया जिससे गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. 


आयोजित हो रही हैं परीक्षाएं
जोधपुर के लक्ष्मण नगर क्षेत्र में स्थित आईसीएआर केंद्र पर पिछले 28 फरवरी से कृषि अनुसंधान परिषद की तकनीशियन के 641 पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. ये परीक्षाएं 3 शिफ्ट में आयोजित होती हैं. सुबह 9:30 बजे से 10:30, 12:30 से 2:00 बजे तक एवं 5:00 बजे से 6:30 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. 




छात्रों ने किया हंगामा 
बुधवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान इंटरनेट में समस्या आ रही थी जिसके चलते परीक्षा का समय शुरू हो जाने के बाद भी परीक्षा केंद्र का दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लगातार छात्रों के हंगामे के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो छात्रों ने दरवाजा ही तोड़ दिया. इस दौरान जमकर उपद्रव भी हुआ. सूचना मिलने के बाद बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों की समझाने का प्रयास किया.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: महाशिवरात्रि पर जमकर थिरके, जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम का डांस वीडियो हुआ वायरल 


Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर फूटा सांसद का गुस्सा, बोले जीवन से ज्यादा जरूरी चुनाव हो गया