IIIT-NIT में एडमिशन के लिए आज से कर सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्टिंग, सीट कटऑफ पर एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
IIT NIT Reporting Date: प्रतिष्ठित एनआईटी, IIIT कॉलेज में काउंसलिंग का पहला चरण समाप्त हो गया है. दूसरे चरण में सीटों का आवंटन 10 अगस्त को होगा. पहले चरण के लिए रिपोर्टिंग टाइम जारी कर दिया गया है.
IIIT-NIT Counselling 2024-25: देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार एनआईटी, आईआईआईटी सहित 98 कॉलेजों ने 13,466 खाली सीटों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के बाद सीट आंवटन की पूरी कर ली है.
इसके लिए आज बुधवार (7 अगस्त) को शाम 5 बजे से ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जा सकती है. दूसरे राउण्ड में सीटों का आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा.
एनआईटी और IIIT के लिए कट ऑफ
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी किए गए आंकड़ों के तहत ओपन से 10 लाख 15 हजार 896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ.
अमित आहूजा ने बताया कि फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 12 लाख 21 हजार 636 है. इस लड़की को एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होम स्टेट कोटे से मिली. साथ ही आईआईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91 हजार 175 और फीमेल पूल से 1 लाख 25 हजार 397 रही.
इसी तरह से जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 10 लाख 85 हजार 314 और फीमेल पूल से 11 लाख 72 हजार 94 रही है. प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्टूडेंट्स आवंटित सीट को सरेंडर कर आगे के राउण्ड में काउंसलिंग में भी सकता है. आवंटित सीट को विदड्रॉअल कर काउंसलिंग से बाहर भी जा सकता है.
सरेंडर पर फीस कब होगी रिफंड?
सीट सरेंडर विदड्रॉअल का स्टूंडेंट्स के पास 7 अगस्त शाम 5 बजे तक आखिरी मौका है. स्टूडेंट्स केवल पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी आवंटित सीट को सरेंडर कर फीस रिफंड करवा सकते है. सीएसएबी के जरिये 5000 रुपये काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.
इसके अलावा अगर स्टूडेंट्स जोसा की आवंटित सीट विदड्रॉअल कर रिफंड करवाता है तो 12000 रुपये काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी. स्टूडेंट्स दूसरे राउंड में सीट आवंटन के बाद अपनी सीट से विदड्रॉअल नहीं करवा सकता है और ना ही स्टूडेंट्स के जरिये खुद सीट छोड़ने पर कोई रिफंड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उफान पर लूनी नदी, पानी के बीच फंसे 13 लोगों को देर रात निकाला गया, 9 घंटे चला रेस्क्यू