Jaipur News: राजस्थान में शुक्रवार को हुए छात्र संघ के चुनावों (Student Union Election) के नतीजे सामने आ चुके हैं. चुनाव परिणाम में कहीं एबीवीपी (ABVP),  कहीं निर्दलीय तो कहीं एनएसयूआई (NSUI) ने बाजी मारी है. जेडीबी आर्ट्स कॉलेज (JDB Arts College) में तो एबीवीपी का पूरा पैनल ही जीता है, यहां एनएसयूआई ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा था.


अध्यक्ष पद के लिए यहां एबीवीपी की शिवानी दुबे व निर्दलीय निशा मीणा के बीच टक्कर थी जहां शिवानी ने 136 वोटों से जीत हासिल की. शिवानी को जहां 569 वोट मिले वहीं निर्दलीय निशा मीणा को 433 वोट मिले. इसके साथ ही संयुक्त मोर्चा समर्थित आशीष मीणा गवर्मेंट साइंस से निर्दलीय जीते. वहीं, गवर्मेंट आर्ट्स कॉलेज से एबीवीपी के मनीष सामरिया ने जीत का परचम लहराया. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में निर्दलीय पीयूष मिश्रा और नर्सिंग कॉलेज में रविकांत सिंह ने जीत दर्ज की है.


 जेडीबी साइंस कॉलेज में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया
जेडीबी साइंस कॉलेज में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है. यहां एनएसयूआई की अंजली मीणा ने निर्दलीय नीलू मीणा को मात दी. यहां कुल 491 वोट पड़े थे. अंजली मीणा को 443 वोट मिले जबकि निदलीय नीलू मीणा को 35 वोट मिले जबकि 13 वोट खारिज  हो गए.  एनएसयूआई की महिमा पालीवाल उपाध्यक्ष, मुस्कान राठोर, महासचिव, सेलिन पहाड़िया का संयुक्त सचिव पद पर पहले की निर्विरोध निर्वाचित हुईं. इस जीत के साथ ही पूरे कॉलेज में जश्न मनाया गया.
 
जेडीबी कॉमर्स में एबीवीपी का कब्जा
जेडीबी कॉमर्स में निर्दलीय के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. यहां अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरीं एबीवीपी की दीप्ति मेवाड़ा ने निर्दलीय माधवी सेन को हराया. दीप्ति मेवाड़ा को 129 वोट मिले जबकि माधवी को 81 व ठरवक से चेतना बैरवा को 65 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर यहां एनएसयूआई की मानसी सोनी ने चुनाव जीता.


कोटा लॉ कॉलेज में निर्दलीय की जीत


कोटा में सबसे कम वोटर्स वाले लॉ कॉलेज का परिणाम भी घोषित कर दिया गया. यहां निर्दलीय प्रत्याशी गौरव मीणा ने जीत हासिल की है. गौरव मीणा 27 वोटों से विजयी रहे. जीतने के बाद प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी करने लगे. इधर गौरव मीणा के सामने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरीं सलोनी वेदवाल ने हारने के बाद फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. सलोनी ने कहा कि एक छात्र जो जयपुर में भर्ती है उसके नाम से फर्जी वोटिंग की गई है. इस दौरान काउंटिंग के बाद वापस लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी सलोनी और उसके कार्यकर्ताओं ने रुकवा दी. मतगणना शुरू होते ही कुछ घंटे में लॉ कॉलेज, कृषि कॉलेज व संस्कृत कॉलेज का परिणाम जारी होगा.


यह भी पढ़ें:


Ganesh Chaturthi 2022: बुधवार को विराजेंगे बप्पा, इस साल गणेश चतुर्थी पर रवि योग का संयोग, ऐसे पूजा करने से दूर होंगे कष्ट


Vande Bharat Train: स्पीड ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन ने बनाया रिकॉर्ड, छू लिया इतने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार