Rajiv Gandhi Rural Olympic Sports Competitions: राजस्थान में आज राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ भारी बरसात के बीच पुलिस परेड ग्राउंड में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया. खेल प्रतियोगिताओं में 23 हजार 784 टीमों में 2 लाख 44 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 6 दिवसीय प्रतियोगिताओं में सात प्रकार के खेल आयोजित होंगे. ग्रामीण व वार्ड स्तर के बाद ब्लॉक व जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता का पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से शपथ दिलाने के बाद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से दूरदराज के गांवों - गली में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है. इस मौके पर सभी को शपथ भी दिलाई गई की खेल को खेल की भावना से ही खेलें.
'युवा जितना खेलेगा उतना ही आगे बढ़ेगा'
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने और शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा देने के लिये इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है. मंत्री गर्ग ने कहा कि युवा जितना खेलेगा उतना ही आगे बढ़ेगा इसी संदेश को लेकर हमें खेल प्रतिभा का परिचय देना होगा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नवीन खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को भी बढ़ा दिया है.
राहुल गांधी की सजा रोक पर बोले मंत्री
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने को लेकर कहा की सत्य परेशान हो सकता है सत्य हार नहीं सकता. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. निश्चित रूप से उनका जो स्टैंड था वो क्लियर हुआ है, उन्होंने कहा कि सत्य से कभी भी जीता नहीं जा सकता सत्य परेशान हो सकता है हार नहीं सकता.
क्या कहा आईजी पुलिस ने
शुभारम्भ समारोह में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की भावना भी पैदा होती है जो किसी भी बाधा को पार करने में सहायक होती है. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, जिसमें सफल टीमों को ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय और बाद में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.
इन लोगों कि रही उपस्थित
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार , अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा, उपखण्ड अधिकारी सृष्टि जैन ,सहायक कलेक्टर सुश्री भारती भारद्वाज सहित जिला स्तरीय अधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में खिलाडी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...', भीलवाड़ा कोयला भट्टी कांड पर राजेंद्र गुढ़ा का गहलोत के मंत्री पर तंज