Rajasthan Subsidy on Electric Vehicle: विश्व भर में पर्यटकों की पसंदीदा जगह राजस्थान (Rajasthan) की लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. उदयपुर में पेट्रोल और डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के मकसद से उदयपुर नगर निगम और प्रशासन ने साझा कदम उठाए हैं. इससे इन वाहनों को खरीदने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.
नगर निगम देगा सब्सिडी
नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी ने एबीपी को बताया है कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को 2000 से 4000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. दो पहिया वाहन खरीदने पर 2000 रुपए और इससे बड़े वाहन खरीदने के लिए 4000 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए वाहन खरीदने के दस्तावेज सहित अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी हालांकि, अभी इसका प्रोसेस क्या होगा निगम ने ये तय नहीं किया है.
37 चार्जिंग स्टेशन भी लगेंगे
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए 37 स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रिल) उप महाप्रबंधक रूपेश चावला व अन्य अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ड्राफ्ट तैयार करने के दिए निर्देश
बैठक दौरान कलेक्टर ताराचंद मीणा ने यूआईटी और रिल के बीच एमओयू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसी प्रकार बहुमंजिला इमारतों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मॉडल बिल्डिंग बाइलाज-2016 में जारी संशोधन को लागू करने के लिए मुख्य नगर नियोजक, जयपुर को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एवीवीएनएल के अधिकारियों को तथा रिल को 4 चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चयन के निर्देश दिए.
चार्जिंग स्टेशन के लिए 33 स्थान तय
बैठक दौरान बताया गया कि शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 37 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे जहां पर केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर वाहनों की चार्जिंग हो सकेगी. वर्तमान में 33 तय स्थानों में यूआईटी के अधिकार क्षेत्र में 14 स्थानों पर 20 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे जबकि नगर निगम क्षेत्र में 13 स्थानों पर 13 चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे. शेष 4 स्थानों का चयन किया जाना शेष है. यूआईटी के बीएल कोठारी ने बताया कि यूआईटी में 6 स्थानों पर डबल चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे जिसमें एक स्लो चार्जिंग का होगा और एक फास्ट चार्जिंग का.
वर्तमान में ये है स्थिति
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहर में अभी नाम मात्र के इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाएं जा रहे हैं, इन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है ताकि शहर वासियों और पर्यटकों को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सके. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में वर्तमान में कुल 881 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण है जिसमें 620 टू-व्हीलर, 122 थ्री-व्हीलर (ई-रिक्शा), 94 थ्री-व्हीलर (ई-कार्ट) तथा 45 एलएमवी (लाईट मोटर व्हीकल) पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें: