(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sukhdev Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सुजानगढ़ भागे थे आरोपी, कार ड्राइवर ने बताई उस रात की पूरी कहानी
Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद दोनों आरोपी बस से कुचामन से डीडवाना पहुंचे थे. यहां से किराए की कार से दोनों सुजानगढ़ गए थे.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में राजपूत समाज में भारी आक्रोश है. पुलिस एसआईटी गठित कर जांच में जुटी हुई है. गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे में इस बीच शूटरों को सुजानगढ़ तक छोड़ने वाले कैब ड्राइवर ने एक बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल, जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी पहले कुचामन पहुंचे, इसके बाद बस से डीडवाना पहुंचे. यहां से उन्होंने किराए पर गाड़ी ली और सुजानगढ़ रवाना हो गए. इसके बाद यहां से आरोपी दिल्ली जाने वाली एक निजी बस में सवार होकर फरार हो गए. जिस कार से शूटर सुजानगढ़ पहुंचे थे उस कार के ड्राइवर ने बताया, "मंगलवार रात को मैं हॉस्पिटल गया था. इस दौरान मेरे साथ रहने वाले एक लड़के का मुझे फोन आया कि दो लोगों को सुजानगढ़ छोड़ना है, मैंने कहा ठीक है छोड़ दूंगा. इसके बाद हमने उनको पिकअप किया और उनको लेकर सुजानगढ़ की ओर रवाना हो गए. उन्होंने मुझे पेट्रोल पंप पर 1,500 रुपये दिए, जिसके बाद हम तेल भरवाकर आगे निकले.
कभी सालासार तो कभी हिसार छोड़ने की बात कर रहे थे आरोपी
ड्राइवर ने आगे बताया कि रास्ते में वह कभी कहते कि चूरू छोड़ दो, सालासार छोड़ दो, हिसार छोड़ दो तो मैंने कहा भैया आपको जाना कहां है. पहले ये बता दो. उसने कहा कि मुझे हिसार छोड़ दो, तो मैंने कहा हिसार के तो ज्यादा पैसे लगते हैं, उसने कहा 15-20 हजार भी लग जाए, तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे हिसार छोड़ दो, लेकिन मैंने हिसार छोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद हमने उन्हें सुजानगढ़ छोड़ दिया. सुजानगढ़ बस स्टैंड से दोनों दिल्ली जाने वाली एक निजी बस में चढ़ गए. इसके बाद देर रात मैं घर आ गया.
'हत्या का वीडियो देखा तब पता चला'
अगले दिन मेरी मम्मी जब दुकान पर नहीं गईं तो मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है? आज आप दुकान पर नहीं गए? इस पर उन्होंने कहा कि आज मार्केट बंद है. जयपुर में कोई मर्डर हुआ है. इसके बाद मैंने वॉट्सएप पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का वीडियो देखा. वीडियो देखते ही मैं पहचान गया कि ये वही लड़के हैं, जिन्हें मैं सुजानगढ़ छोड़कर आया था. इसके बाद मैं मेरे एक अंकल के घर गया, पर उनके घर पर ताला लगा हुआ था. शाम होते-होते मैंने अंकल को कॉल किया और उन्हें पूरी बात बताई. उन्होंने मुझे तुरंत डीडवाना थाने जाकर पुलिस को पूरी बात बताने को कहा. उसके बाद मैने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस इसी इनपुट के आधार पर आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपी शूटर तक पंहुचने की कोशिश में है.