Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पकड़ी गई युवती का कोटा से निकला कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस
Kota News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार युवती पूजा सैनी का कोटा से भी कनेक्शन है. वह कोटा निवासी और गुमानपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल की पत्नी है.
Rajasthan News: राजस्थान के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जयपुर से पूजा सैनी नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिसे लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है. पूजा सैनी गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का राजस्थान का पूरा काम देखती है. पूजा का कोटा से भी कनेक्शन रहा है. पूजा ने कोटा निवासी महेन्द्र मेघवाल के साथ मंदिर में शादी की थी, लेकिन महेन्द्र की वास्तिविक पत्नी आज भी कोटा में रहती है, जिसके बारे में पुलिस ने अभी कुछ जानकारी नहीं दी है.
जयपुर में गिरफ्तार पूजा सैनी कोटा के छावनी निवासी और गुमानपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर पुत्र कजोड़मल की पत्नी है. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पूजा का पति गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसका नाम महेन्द्र मेघवाल उर्फॉ समीर पुत्र कजोड़मल मेघवाल है. पुलिस ने बताया कि 2018 में अनंतपुरा थाना क्षेत्र में महेन्द्र को 13 पिस्टल के साथ पकड़ा गया था. जो अमेरिकन स्टाइल और डिजाइन की पिस्टल थीं, जिन पर मेड इन अमेरिका भी लिखा था.
कोटा, बूंदी के कई ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश
वहीं जब पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली कि यह हथियार मध्य प्रदेश में बने थे. साथ ही यह बात भी सामने आई कि पूजा महेन्द्र की दूसरी पत्नी है. पुलिस के अनुसार इस केस के बाद महेंद्र कोटा में कभी नहीं दिखा. महेंद्र के खिलाफ कोटा के गुमानपुरा थाने में हथियार तस्करी, शराब तस्करी और मारपीट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने महेन्द्र के कोटा और बूंदी के कई ठिकानों पर दबिश दी है. इस केस में कोटा से लिंक जुड़ने के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. महेन्द्र कोटा के छावनी इलाके में रहता था और शुरू से ही अवैध हथियारों के धंधे में शामिल था.