Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आक्रोश में राजपूत समाज, DGP ने की लोगों से शांति की अपील
Sukhdev Singh Gogamedi: राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. अब इस हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में राजपूत समाज आक्रोशित है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. ऐसा नहीं होने पर राजपूत समाज ने प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. ऐसे में अब प्रदेश में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा ने अपील जारी की है.
महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा ने बताया कि, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने आमजन से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी मिश्रा ने बताया कि, हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई है. घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है. इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के कांटेक्ट को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : डीजीपी ने की धैर्य व शांति बनाए रखने की अपील, अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दी जा रही है दबिश @ABPNews@ashokgehlot51 @abplive@BJP4India @pravinyadav@gssjodhpur @narendramodi @VasundharaBJP #Gogamedi @Rakeshmirdha21 pic.twitter.com/KdV4KyvroU
— करनपुरी (@abp_karan) December 5, 2023
हरियाणा के डीजीपी से की बात
उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा के डीजीपी से खुद बात कर सहयोग के लिए कहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, हत्यारे बातचीत करने के बहाने उनके घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद गोलियां चलाना शुरु कर दिया. गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. इस घटना के बाद दोनों हमलावरों ने उनके साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी. इस घटना में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई, जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है.