एक्सप्लोरर
Rajasthan: गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ें ये जरूरी खबर, उदयपुर से यहां तक चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेनें
Udaipur News: रेलवे में अतिरिक्त यातायात भार बढ़ने के बाद रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
![Rajasthan: गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ें ये जरूरी खबर, उदयपुर से यहां तक चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेनें Rajasthan Summer special trains will run from Udaipur know full details IRTCC Indian Railways ann Rajasthan: गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ें ये जरूरी खबर, उदयपुर से यहां तक चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/cc11371bd1e9414c73ca4f4940beb80b1711988190588211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर से चलेंगे स्पेशल ट्रेनें
Source : ABP Live AI
Udaipur Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं और परिवार छुट्टियां बिताने के लिए टूर प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सुविधाजनक सफर के लिए रेल ही माध्यम चुनते हैं. इसी कारण रेलवे में अतिरिक्त यातायात भार बढ़ा है. इसको लेकर रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेनें लंबी दूरी की हैं जो कई मुख्य शहरों से जुड़ेंगी. जानिए कौनसी ट्रेन हैं और ये कहां तक जाएंगी.
दरअसल, गाड़ी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 से 26 अप्रैल तक 10 ट्रिप करेगी. यह उदयपुर से मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरूवार को रात 2 बजे बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 10 ट्रिप. यह पटना से गुरूवार को सुबह छह बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 10 ट्रिप करेगी. यह उदयपुर से मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को रात 2.45 बजे बजे कटिहार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 से 27 अप्रैल तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को दोपहर तीन बजे बजे रवाना होकर शनिवार को तड़के 4.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 से 29 अप्रैल तक (10 ट्रिप) चलेगी. यह अजमेर से शनिवार को शाम 5.50 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 से 30 अप्रैल तक (10 ट्रिप) चलेगी. यह बान्द्रा टर्मिनस से रविवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 7.50 बजे अजमेर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion