Rajasthan Train News Update: नौतपा शुरू होने के बाद राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. प्रदेश के सभी स्कूलों में इस समय समर वेकेशन चल रहा है, ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगहों का रुख कर रहे हैं. यात्रा के लिए लोग ट्रेन को तरजीह दे रहे हैं.
ट्रेन यात्रा के लिए सुरक्षित और सस्ता होने की वजह से यात्री तरजीह देते हैं. इसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. यात्रियों सहूलियत के मद्देनजर और भीड़ भाड़ से निजात पाने के लिए रेलवे ने मुख्य ट्रेनों की डिब्बों अस्थाई बढ़ोतरी की है. इसके तहत जमेर रेलवे मंडल से जुड़ी 18 ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कोच
1. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 30 जून तक और उदयपुर सिटी से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 सेकेंड एसी और 2 सेकेंड स्लीपर डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई.
2. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 1 से 11 जून और दादर से 2 से 12 जून तक तक 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी और 2 सेकेंड स्लीपर में बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 से 30 जून तक द्वितीय चेयरकार, 1 थर्ड एसी इकोनोमी और 2 साधारण श्रेणी डिब्बों में इजाफा किया गया है.
4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 29 जून और अमृतसर से 2 से 30 जून तक 2 सेकेंड स्लीपर की बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 29 जून और अमृतसर से 2 से 30 जून तक 2 सेकेंड स्लीपर कोच में बढ़ोतरी की गई है.
6. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 3 से 24 जून और कोलकाता से से से 27 जून तक 1 सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी और 1 सेकेंड स्लीपर कोच बढ़ा दिया गया है.
7. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 29 जून और न्यू जलपाईगुडी से 3 जून से 1 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
8. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 29 जून तक 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 ऐसी कुर्सीयान डिब्बो की बढ़ोतरी की गई है.
9. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 30 जून और खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 जून तक और इंदौर से 4 जून से 3 जुलाई तक 3 सेकेंड स्लीपर और 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
11. गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार ट्रेन के उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 29 जून और शालीमार से 2 से 30 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है.
12. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 30 जून तक और उदयपुर सिटी से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
13. गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 1 से 30 जून और असारवा से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
14. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 30 जून तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
15. गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 जून तक और बान्द्रा टर्मिनस से 3 जून से 1 जुलाई तक कई स्लीपर डिब्बे में बढ़ोतरी की गई है.
16. गाड़ी संख्या 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर से 4 से 25 जून तलवार पटना से 6 से 27 जून तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की बढोतरी.
17. गाड़ी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 5 से 26 जून और सोलापुर से 6 से 27 जून तक 1 सेकेंड स्लीपर डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
18. इसी क्रम में 5 जून 24 से 26 जून 2024 तक और सोलापुर से 6 जून 2024 से 27 जून 2024 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
19. गाड़ी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 1 जून से 29 जून और बान्द्रा टर्मिनस से 2 से 30 जून तक 1 सेकेंड स्लीपर डिब्बे की बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज इतने बजे जारी होंगे नतीजे, यहां करें चेक