Anti Corruption Bureau: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चित्तौड़गढ़ के बेंगू स्थित उपखंड कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पास से तीन लाख रुपये की संदिग्ध नकदी बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार किया है. यह राशि कथित तौर पर रिश्वत की है. ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी संदिग्ध हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.


कुल तीन लाख रुपये की संदिग्ध राशि बरामद


ब्यूरो द्वारा जारी बयान के अनुसार ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ इकाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उपखंड अधिकारी बेंगू मुकेश कुमार मीणा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और बगैर रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं. बयान के अनुसार इन शिकायतों का सत्यापन करने के लिए बुधवार को एक टीम ने उपखंड कार्यालय बेंगू स्थित परिसर की आकस्मिक जांच की जिसमें सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद असलम कुरैशी के कक्ष से कुल तीन लाख रुपये की संदिग्ध राशि बरामद हुई.


Rajasthan News: राजस्थान सरकार पर नए जिले बनाने का बढ़ रहा दवाब, सीएम गहलोत ने उठाया ये कदम


केबिन से मिली राशि जब्त


बयान के अनुसार उक्त संदिग्ध राशि के संबंध में कुरैशी ने कहा कि एक वाद में शीघ्र निस्तारण/निर्णय देने की एवज में यह नकदी उपखंड अधिकारी एसडीएम मुकेश कुमार मीणा ने प्राप्त कर उनके केबिन में रखवाई है. उसमें कहा गया है कि टीम ने कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके केबिन से मिली राशि जब्त कर ली है.


मामला दर्ज कर होगी जांच


हालांकि बेंगू का तहसीलदार रामधन गुर्जर ब्यूरो की टीम को मौके पर नहीं मिला. ब्यूरो के अनुसार इस मामले में उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, तहसीलदार रामधन गुर्जर और कुरैशी तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन