Rajasthan Tableau 2024: भारत 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 26 जनवरी के दिन को लेकर भव्य समारोह की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में हर साल देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां कर्तव्य पथ पर देखने को मिलती हैं. गणतंत्र दिवस परेड को लेकर तैयारियां बहुत पहले शुरू हो जाती हैं. जिसका नजारा काफी खूबसूरत होता है.


थल सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियां कर्तव्य पथ पर मार्च करने के लिए तैयार हैं. गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान की झांकी नजर आएगी. कर्तव्य पथ पर निकलने वाली राजस्थान की झांकी दर्शकों का मन मोह लेगी. क्योंकि इस झांकी में पूरे राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. 


मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें राजस्थान की झांकी ने विकसित भारत में 'पधारो म्हारे देश' का संदेश देकर दर्शकों का मोह लिया. इस झांकी के दोनों ओर नर्तकियां पारंपरिक घूमर नृत्य कर रही थीं. 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस परेड में निकलने वाली झांकियों में राजस्थान की झांकी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. इस झांकी में विकसित भारत में राजस्थान की 'पधारो म्यारे देश' की थीम रखी गई है. 


झांकी में देखने को मिलेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक


बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में राजस्थानी की झांकी में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. 'पधारो म्हारे देश' की थीम आकर्षण का केंद्र होगा. राजस्थान की झांकी में कर्तव्य पथ पर राजस्थानी संस्कृति स्वरूप का दर्शन हो सकेगा. गणतंत्र दिवस परेड विकसित भारत, नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित है. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी भी दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. 


राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि राजस्थान के कला और संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ की आइडिया और उनके निर्देश के अनुसार तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि यह झांकी राजस्थान की संस्कृति, स्थापत्य परंपरा और हस्तशिल्प का सुंदर मिश्रण है. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झांकी के दोनों तरफ राजस्थान की दस महिलाएं पारंपरिक घूमर नृत्य करती दिखेंगी. इस झांकी का निर्माण रक्षा मंत्रालय की ओर से अप्रूव की ओर से किया गया है. 


झांकी में घूमर करती महिला की मूर्ति बनाई गई


राजस्थान की झांकी में आगे की तरफ राजस्थान का फेमस घूमर डांस का दृश्य है. इसमें घूमर करती 10 फीट की महिला की मूर्ति बनाई गई है. महिला मूर्ति को राजस्थानी कपड़े पहनाए गए हैं. जो अपने विशेष अंदाज में देशवासियों को 'पधारों म्हारे देश' का संदेश दे रही है. बता दें कि घूमर राजस्थान का पारंपरिक और सबसे फेमस डांस है. इस प्रसिद्ध डांस को प्रदेश की महिलाएं विभिन्न उत्सवों में करती हैं. घूमर करती महिला के ठीक पीछे मीरा बाई की प्रतिमा बनाई गई है. जो भगवान श्री कृष्ण की भक्त थीं. मीराबाई जोधपुर के मेड़वा राजकुल की राजकुमारी थीं. इसके साथ झांकी की चारों ओर राजस्थान के लोक कलाकार प्रस्तुति भी देते नजर आएंगे. बता दें कि यह लाइव प्रस्तुति होगी. 


गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पूरे कर्तव्य पथ का माहौल अलग ही होता है. इस दिन कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं. जो दर्शकों की मन मोह लेती हैं. इन्हें देखने के लिए राजपथ पर काफी भीड़ होती है. झांकियां निकालने के लिए राज्यों को सबसे पहले रक्षा मंत्रालय से अप्रूवल लेना होता है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से राजस्थान की झांकी को अप्रूवल मिलने के बाद दर्शकों को मन मोहने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया आमेर फोर्ट का दौरा, किले की खूबसूरती देख हुए अभिभूत