Rajasthan News: देश में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप है. इसी बीच राजस्थान में पिछले 60 दिनों से नहर बंदी के कारण कई गांव में पानी किल्लत सामने आ रही हैं. क्योंकि नहर के पानी की सप्लाई जिले के 10 शहर एवं 873 गांव में होती है. वहीं जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में चूरू ही नहीं राजगढ़, तारानगर, सुजानगढ़, बिदासर तहसील के गांव में पानी की किल्लत की शिकायतें मिलने लग गई है. बता दें कि नहर आज 20 अप्रैल से 19 मई तक पूर्णता बंद रहेगी.


नहरबंदी से लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी


इस भीषण गर्मी में इस तरह नहरबंदी के फैसले को लेकर लोगों में काफी रोष है. नहरबंदी की वजह से सबसे बड़ी समस्या समस्या तारानगर क्षेत्र से सामने आ रही है, क्योंकि यहां पानी ना केवल पीने लायक बल्कि नहाने और खाना बनाने के लिए भी नहीं बचा है. लोगों का कहना है कि नहर बंदी के कारण यहां पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मश्कत करनी पड़ रही है. अगर नहर ऐसे ही बंद रही तो लोगों का जीना दुर्भर हो जाएगा.


Poonam Dubey Photos: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस Poonam Dubey, माथे पर तिलक लगाकर की पूजा-अर्चना


पीएचडी ने किया ये दावा


वहीं पीएचडी ने दावा किया है कि पानी देने के पहले चरण में लोगों को रोज 2 हजार क्यूसेक नहर का पानी दिया गया है. इसके साथ ही 20 मार्च से 19 अप्रैल तक चले दूसरे चरण में भी लोगों को काफी पानी दिया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर भी अभी एक दिन छोड़कर एक दिन नहर का पानी दिया जाएगा. वहीं जिले में 873 गांव एवं 10 शहरों को स्टोरेज डैम से एकत्रित एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई होगी. बता दें कि जिले में धनासर, कर्मसाना,  तारानगर एवं पांडूसर सहित चार हेडवर्क स्टोरेज डैम है. जिले की वास्तविक डिमांड 280 एमएल प्रतिदिन है 4 स्टोरेज डैम में 6090 एमएम पेजल भराव की क्षमता है. ऐसे में इन डैम में पूर्ण नहर बंदी के दौरान 23 दिन रोज पानी दिया जा सकता है. पेयजल समस्या वाले शहरों के वार्डों में और गांव में टैंकर से पानी भिजवाया जाएगा.


Neeru Bajwa Photos:पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा