RSPC Paper Leak: राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक (RPSC 2nd Grade Teacher 2022 Question Paper Leaked) मामले ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है. भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा की अगुवाई में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सरकारी आवास पर ताला जड़ दिया है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हिमांशु शर्मा ने बताया कि हम पीछे नहीं हटने वाले. न्याय दिलाना होगा. कब तक प्रदेश में ऐसा चलता रहेगा. पेपर लीक होने का बाद से राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है.


सोशल मीडिया पर भी दिया ट्रेंड
भाजयुमो ने सबसे पहले युवाओं की आवाज उठाते हुए ट्वीटर पर सरकार के खिलाफ हैशटैग ट्रेंड करवाया. #PaperLeakGehlotWeak हैशटैग को पूरे प्रदेशभर के युवाओं ने ट्रेंड किया. राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सरकारी आवास पर ताला लगा दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता मंत्री बीडी कल्ला के आवास पर पहुंचे. इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.


पुलिसकर्मी हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं को लेकर ज्योति नगर थाने पहुंचे. धीरे-धीरे थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता इकठ्ठे होने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कुछ कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं के चोट भी आई. लाठीचार्ज में युवा मोर्चा कार्यकर्ता शिवम बैरवा के हाथ में भी फ्रेक्चर हुआ है.




सरकार को कोई चिंता नहीं
मारपीट की घटना होने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे. इसके बाद हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने छोड़ा. इस प्रदर्शन पर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होना एक परंपरा बन गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहले भी कई बार पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन करता आया है. इसके बावजूद राजस्थान की सरकार का ध्यान पेपर की सुरक्षा की ओर नहीं गया है. 


हिमांशू शर्मा ने कहा कि एक गरीब परीक्षार्थी बहुत दूरियां तय करके, पैसा खर्च करके परीक्षा स्थल तक पहुंचता है, लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी परीक्षा आयोजित नहीं होती. इससे वो काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है, लेकिन सरकार उनकी पीड़ा को नहीं महसूस करती है.


इन्हें लिया गया था हिरासत में
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर पर ताला लगाने वाले कार्यकर्ताओं में भाजयुमो प्रदेश मंत्री रामकेश मीना, कार्यसमिति सदस्य राजू धेतरवाल, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुरुवंशी, झुंझुनूं जिला प्रभारी यशपाल गुर्जर, विक्रम सिंह, गौरव गुर्जर आदि थे. इन सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर छोड़ दिया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को घेरा, की सीबीआई जांच की मांग