(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षक दिवस पर सम्मान पाने की लगी होड़, 99 सम्मानितों के लिए आए 6 हजार आवेदन
Teacher's Day: राजस्थान में राज्य स्तर पर 99 सम्मान पाने के लिए 6 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया. सबसे ज्यादा बाड़मेर के शिक्षकों ने आवेदन किया है वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर है.
Respect To Teacher: 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए राजस्थान (Rajasthan) में अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. शिक्षक दिवस (Teacher's Day) पर होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मान पाने के लिए शिक्षकों की होड़ मची हुई है. राज्य स्तर पर 99 सम्मान पाने के लिए 6 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया. राजस्थान में सबसे ज्यादा बाड़मेर के शिक्षकों ने आवेदन किया है वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर है. इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त थी. सीबीईओ कार्यालयों में जांच के बाद सीडीईओ कार्यालयों में ऑनलाइन भिजवाने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी.
1272 शिक्षकों का अंतिम चयन
प्राप्त आवेदनों में से कक्षावार बनी तीनों श्रेणियों के उच्चतम वरीयता प्राप्त कुल 1272 शिक्षकों का अंतिम चयन किया जाएगा. इसमें 99 शिक्षकों का राज्य स्तर पर, 99 शिक्षकों का जिला स्तर और 1074 शिक्षकों का ब्लॉक पर सम्मान किया जाएगा. इसमें देखा जाएगा कि किस शिक्षक का परफॉर्मेंस पूरे साल भर में बेस्ट रहा. बेस्ट यानी शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूल मैनेजमेंट, व्यवहार, परिणाम सहित अन्य चीजें देखी जाएगी. इसके बाद जिला स्तर से उच्च वरीयता वाले 3 प्रस्तावों को ऑनलाइन 24 अगस्त तक निदेशालय भिजवाना है.
सम्मान के साथ मिलेगा इनाम
शिक्षक दिवस पर होने वाले साम्मान के साथ-साथ शिक्षकों को इनामी राशि भी दी जाएगी. राज्य स्तर 99 शिक्षक, जिला स्तर पर 99 शिक्षक और ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्तर पर 21 हजार रुपए, जिला स्तर पर 11 हजार रुपए और ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपए का पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. शिक्षकों के चयन के लिए कक्षावार तीन कैटेगरी पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं और नवीं से बारहवीं कक्षा तक तय है.
Rajasthan News: जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर फिर से चलनी शुरू हुईं ट्रेनें, डीआरएम ने दी ये जानकारी