Rajasthan: राजस्थान में चुनाव खत्म होने पर भी 'इलेक्शन ड्यूटी' कर रहे हैं शिक्षक, शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई
Rajasthan News: राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भी शिक्षक चुनावी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. विभाग सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है.
Rajasthan Latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. नई सरकार ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. लेकिन, शिक्षा विभाग से चुनाव कार्य के लिए ड्यूटी पर भेजे गए शिक्षकों में से कुछ शिक्षक अभी भी स्कूल में नहीं लौटे हैं. ऐसे में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रति नियुक्तियां समाप्त होने के आदेश जारी किए गए, ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है.
प्रदेश भर में नए शिक्षा सत्र ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सरकारी स्कूल खुल गए हैं. शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रवेशोत्सव, पुस्तकों का वितरण और पाठ्यक्रम शुरू करवा चुका है. साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा नामांकन बढ़ाने के लिए घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. यह सभी कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कई शिक्षकों ने अभी तक चुनावी ड्यूटी से रिलीज होकर अपने मूल पद स्थापन पर ड्यूटी नहीं संभाली है. स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नामांकन के लिए सर्वाधिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
शिक्षकों की मांगी जा रही है जानकारी
शिक्षा निदेशक की ओर से स्कूलों में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए शिक्षकों को स्कूल जाने और स्वतः ही शिक्षकों की प्रति नियुक्तियां निरस्त की जा चुकी है. शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश भी जारी किए गए थे. जोधपुर शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी जा रही है जो शिक्षक अभी भी चुनावी ड्यूटी से वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे शिक्षकों को स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन कर लेनी चाहिए थी, लेकिन शिक्षकों ने नहीं की है उन्हें कार्य मुक्त कराए जाने के लिए जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी तक जानकारी भेजी गई है.
चुनाव शाखा की ओर से सभी शिक्षकों की प्रति नियुक्ति समाप्त कर दी गई है. साथ ही उपचुनाव के लिए कुछ शिक्षक अभी भी चुनावी ड्यूटी पर है.
ये भी पढ़े : राजस्थान में लाखों पदों पर होगी भर्ती, बजट में भजनलाल शर्मा सरकार ने किया बड़ा एलान