Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार ने उठाया ये कदम
Rajasthan: राजस्थान में शिक्षक तबादला नीति को लेकर पॉलिसी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. सीएम अशोक गहलोत के आवास पर हुई बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई.
Teachers Transfer Policy: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर हुई राज्य मंत्रियों की बैठक में शिक्षक तबादला नीति को लेकर पॉलिसी बनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मुख्यमंत्री के सामने रखी. शिक्षकों की तबादला नीति (Teachers Transfer Policy) तैयार कर ली गई है. वहीं सरकार अब हर सरकारी स्कूल के लिए अगले 25 साल का मास्टर प्लान बनायेगी. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर इस बात की जानकारी दी.
तबादलों में रहेगी पारदर्शिता
शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने बताया कि इस पर जल्द ही फैसला आने वाला है. वहीं शिक्षकों के तबादले को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक के एक कार्यक्रम में शिक्षकों से पूछा कि आप को तबादले के लिए पैसे देने पड़ते हैं. उस दौरान सभी शिक्षकों ने तेज आवाज में कहा था कि हां हमें पैसे देने पड़ते हैं. खास तौर से राजनीतिक दबाव रसूख रखने वाले शिक्षक इस चीज का फायदा उठा रहे थे. लेकिन अब नीतिगत शिक्षकों के तबादलों कि नीति बनाने के बाद तबादलों में पारदर्शिता आएगी. साथ ही सीनेट के आधार पर तबादले किए जाएंगे.
शिक्षकों की नई तबादला नीति की मुख्य बातें
- तबादला में किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा
- वरिष्ठता के आधार पर तबादले किए जाएंगे
- डार्क जोन व ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों को उचित जगह तबादला नीति के तहत किया जाएगा
- बीमार व पारिवारिक समस्या के बावजूद दूर-दराज नौकरी कर रहे शिक्षकों को उचित जगह तबादला किया जाएगा
- किसी भी तरह के रसूख का प्रभाव इस नीति में काम नहीं करेगा
- तबादले के नाम पर हो रही लूट खसोट व भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी
ये भी पढ़ें-