Rajasthan News: स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने छात्राओं की ली क्लास, दिए ये टिप्स
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने छात्राओं की क्लास ली और दिये जरूरी टिप्स.
Rajasthan News: एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने स्कूली छात्राओं को पढ़ाया. इस दौरान छात्राओं ने उनके सामने स्कूल से जुड़ी अपनी मांगे रखी इस पर मंत्री ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है. दरअसल, तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री सुभाष गर्ग जो पूर्व में शिक्षक रह चुके हैं, आज वह अपनी भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव उंदरा पहुंचे जहां उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया.
इस दौरान छात्राएं अपनी क्लास में पढ़ रही थी तभी राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के दिल में अपना पुराना शिक्षक का रूप पैदा हो गया और उन्होंने छात्राओं को पढ़ाना शुरू कर दिया. मंत्री ने क्लास के अंदर स्कूली छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा था जिस पर छात्राओं ने अपने स्कूल की कई समस्याओं के समाधान की मांग की जिस पर मंत्री ने तुरंत प्रभाव से छात्राओं को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दे डाला.
दरअसल मंत्री गर्ग कॉलेज में लेक्चरर रह चुके हैं साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उसके बाद वर्ष 2018 में वह विधायक का चुनाव जीतने के बाद आज राज्य सरकार में राज्य मंत्री हैं. वहीं स्कूली छात्राओं ने कहा कि मंत्री जी ने हमारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है साथ ही अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया है.
बता दें कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित विद्यालय में मंत्री ने छात्राओं के बीच पहुंचकर स्कूल संबंधी समस्याओं को जाना और पढ़ाई के बारे में चर्चा कर योग्य बनकर देश के विकास में भागीदार बनने के टिप्स बताएं.
इसे भी पढ़ें :
मोदी सरकार पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, बोले- अमर जवान ज्योति को बंद करना शहादत का अपमान है