RTU Scandal: नंबर बढ़ाने की एवज में स्टूडेंट से फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने वाले राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Rajasthan Technical University) के एसोसिएट प्रोफेसर सहित तीन आरोपियों का एसआईटी ने आज कोर्ट में चालान पेश किया. 4200 पन्नों की चार्जशीट में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और बिचौलिए स्टूडेंट की अश्लीलता का खाका है. चार्जशीट के साथ अश्लील चैट, स्क्रीन शॉट और 52 दस्तावेज भी शामिल हैं. मामले में 37 गवाह बनाए गए हैं.
चार्जशीट के साथ अश्लील चैट, स्क्रीन शॉट और 52 दस्तावेज पेश
अब तक की जांच में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार से 70 अश्लील वीडियो, 4200 डीपी, छात्राओं- स्टाफ के कई फोटो, 80 स्क्रीनशॉट, 50 ऑडियो मिले हैं. 30 से अधिक पूर्व और वर्तमान छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं. एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर स्टूडेंट ने फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए दादाबाड़ी थाने में शिकायत दी थी. पुलिस ने 20 दिसंबर को मामला दर्ज किया था.
21 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार, बिचौलिए स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य छात्रा ने भी फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने की थाने में शिकायत की. पुलिस ने अलग से मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन कर दिया.
नंबर बढ़ाने की एवज में स्टूडेंट की इज्जत मांगा करता था प्रोफेसर
एसआईटी ने जांच में ईशा यादव को भी दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्राओं को जाल में फंसाकर नंबर बढ़ाने की एवज एसोसिएट प्रोफेसर के साथ फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाते थे. एक छात्रा की हिम्मत से मामला खुलता चला गया. एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के खिलाफ अन्य छात्राओं ने भी मामले दर्ज कराए. विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि चालान में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए. एसोसिएट प्रोफेसर ने अपनी ही यूनिवर्सिटी की छात्राएं, प्रोफेसर तक को नहीं छोड़ा.
मोबाइल और कंप्यूटर में अश्लील वीडियो की भरमार पाकर पुलिस भी हैरान रह गई. एसोसिएट प्रोफेसर नंबर बढाने की एवज में छात्राओं से इज्जत मांगा करता था. वर्षों से चल रहे खेल का पटाक्षेप एक छात्रा ने किया. छात्रा की शिकायत के बाद एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
Bhiwani Murder Case: जांच के लिए कब्र से निकाला गया नवजात का शव, राजस्थान पुलिस पर लगा गंभीर आरोप