Kota News: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के VC को छात्रों ने जूता मारने का किया प्रयास, हुई गिरफ्तारी, जानें- पूरा मामला
Rajasthan: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर ने छात्रा को अच्छे नंबर से पास करवाने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला है जिसके बाद छात्र वीसी सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
Rajasthan News: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Rajasthan Technical University) में इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने एक छात्रा पर पास करने के बदले यौन संबंध बनाने का दबाव डाला जिसके बाद एक छात्र ने उसकी मदद की. इस मामले ने आज यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस को भी स्टूडेंट को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्टूडेंट गेट तोड़ते हुए पुलिस को धक्का देते हुए अंदर घुस गए. इस दौरान जब वीसी बाहर आए तो एक छात्र ने जूता उतारकर उनके माथे पर मारने का प्रयास किया, लेकिन विधायक संदीप शर्मा और पुलिस ने उसे रोक लिया. वहीं छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी नेता, छात्र और पुलिसकर्मी भिड़े
प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र वीसी सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इनको संबोधित करने के लिए कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी पहुंचे. इस दौरान पुलिस से भी कई बार छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का टकराव हुआ. इस दौरान आपस में पुलिस अधिकारी और नेता उलझ गए. वहीं पुलिस के खिलाफ भी नारे लगाए गए. साथ ही वे वाइस चांसलर एसके सिंह से मिलने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद जब वाइस चांसलर एसके सिंह बाहर छात्रों से मिलने आए तो इसी दौरान एक छात्र ने उन पर जूते से हमला कर दिया. पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद मौके पर हंगामा होता रहा.
कोर्ट में वकीलों ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड
प्रोफेसर द्वारा यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने के मामले में आरोपी प्रोफेसर और छात्र को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान आरोपी को एक एडवोकेट ने थप्पड जड़ दिया. वकील कोर्ट में पहले से जमा थे और आरोपियों के आने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में आते ही पहले एक वकील ने और जाते समय कुछ वकील आरोपियों पर टूट पड़े और हंगामा हो गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों के साथ वकीलों ने मारपीट की.
बच्चों के बीच कर देता था फर्जी पेपर सकुर्लेट
आरोपी गिरीश परमार छात्राओं को अपने चंगुल में फंसाने के लिए कई तरह की ट्रिक अपनाता था. यह खुद ही एक फर्जी पेपर बनाकर बच्चों के बीच सकुर्लेट करवा देता था. इसमें पूरा प्रश्नपत्र हूबहू आने की जानकारी देता था, लेकिन बाद में ऐसा होता नहीं था और अधिकांश विद्यार्थी पूरा प्रश्नपत्र करने से चूक जाते थे. इसके चलते उनके अच्छे नंबर भी नहीं आ पाते थे, तो कई विद्यार्थी फेल तक हो जाते थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी छात्राओं को परीक्षा में पास कराने की एवज में यौन संबंध बनाने का दबाव बनाता था. इस मामले को लेकर पूरे दिन कोटा में जगह-जगह हंगामा होता रहा.