Rajasthan Weather News: राजस्थान में इन दिनों मौसम में तेजी से उतार चढ़ाव आ रहा है. जिसका असर भी पड़ने लगा है. इन दिनों राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं जयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया.
आज (सोमवार, 18 नवंबर) 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक मौसम में बड़े उलटफेर की संभावना है. इसलिए अलर्ट रहने की आवश्यकता है. चूंकि, कई जिलों में मौसम तेजी से बदल रहा है. तापमान में उतार चढ़ाव भी बना हुआ है.
मौसम विभाग का क्या है अलर्ट?
झुंझुनूं जिले के लिए आज चेतावनी है. वहां पर अति घना और घना कोहरा छाने की जानकारी है. सीकर में घने कोहरे की चेतावनी है. दो दिन के बाद मौसम साफ़ हो जाएगा. पूर्वी राजस्थान के दो जिले प्रभावित है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीँ, हनुमानगढ़ में अति घना कोहरा छाये रहने की सम्भावना जताई गई है. श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा और घना कोहरा की चेतावनी दी गई है.
ये जिले है सबसे कम तापमान वाले
पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर का सबसे कम तापमान 9.2 और पश्चिमी तापमान 10.8 का सबसे कम तापमान रहा है. जयपुर शहर का तापमान 23 नवंबर तक साफ़ रहने की सम्भवना जताई गई है. इसका असर यातायात पर पड़ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही है. हालांकि, हवाई सेवा पर कोई असर नहीं है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस गजब है! अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम! खुद बताई चवन्नी भर रिवॉर्ड की वजह