Rajasthan Weather News: राजस्थान में नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के कारण राजस्थान का तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से नीच चला गया है. सुबह और शाम के समय पारा तेजी से गिर रहा है. इसके अलावा दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. 


जयपुर का न्यूनतम तापमान पहुंचा 10 डिग्री के नीचे
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के शुरुआत से ही राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे जा सकता है. इसके अलावा जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं हनुमानगढ़ जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. 


वहीं रविवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शनिवार को जोधपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था. चुरू में रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. चुरू में बीते एक सप्ताह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में तापमान शनिवार के मुकाबले रविवार को गिरेगा. वहीं कई जिलों में धूप और कई जिलों में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है.


Sardarshahar By Election: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जयदीप डूडी, राजकुमार रिणवा की भी हुई घर वापसी