Rajasthan News: दुनियाभर में अपने जेवर, रुपये, जरूरी दस्तावेज के लिए सभी को बैंक का लॉकर सबसे सुरक्षित जगह लगती है. इसी कारण लोग बैंक लॉकर का उपयोग करते हैं, लेकिन अब बैंक लॉकर भी सुरक्षित नहीं रहे हैं. किसी मानव हस्तक्षेप के कारण नहीं बल्कि दीमक के कारण बैंक लॉकर सुरक्षित नहीं है. ऐसे में उदयपुर (UDAIPUR) में एक बैंक के लॉकर में दीमक लग गए जो लाखों रुपये चट कर गए. दीमक लॉकर की एक थैली में पड़े 500-500 के नोट को चट कर गए. इस नोट को जिस व्यक्ति ने रखा था वह जब थैली अपने घर लेकर गया तो नोट पर दीमक लगे हुए थे.
दरअसल, उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में पड़े लाखों रुपए दीमक खा गए. जानकारी के अनुसार लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता बैंक के लॉकर में पड़े अपने 2.15 लाख रुपये निकलने गई थी. सफेद कलर के कपड़े में रुपये रखे हुए थे. सुनीता मेहता जब थैली अपने घर लोकर आई तो पता चला कि पूरा रुपया दीमक खा गए हैं. सुनीता मेहता ने बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत की है.
पंजाब नेशनल बैंक की घटना
वहीं इस घटना के बाद से अशंका जताई जा रही है कि कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अन्य लॉकर में भी दीमक हो सकते हैं. अगर अन्य लॉकर में दीमक लगे होंगे तो करोड़ों रुपये का नुकसान पीएनबी बैंक लॉकर में पैसा रखने वाले लोगों को हो सकता है. आपको बता दें कि कई लोग अपने जरूरी दस्तावेज भी बैंक के लॉकर में रखते हैं. ऐसे में कई लोगों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बैंक मैनेजर प्रवीण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि ग्राहक के नुकसान की जानकारी सीनियर अफसरों को दे दी गई है. ग्राहक को शुक्रवार को बुलाया गया है ताकि उसकी समस्यानक समाधान किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: वसुधंरा के करीबी रहे दो IAS ने गहलोत सरकार के लिए तैयार किया बजट, जानिए कौन हैं ये अफसर?