Kota News: राजस्थान के कोटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाबालिग बच्ची का शव अंधरी नदी में तैरता देख गांव में सनसनी फैल गई. बच्ची के शव को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने ही जाम लगा दिया. उसके बाद वहां काफी देर तक वाहनों की कतारें लग गई. बच्ची के हत्यारो को गिरफ्तार करने और उचित मुआवजे के लिए लोग सड़कों पर बैठ गए. उसके बाद पुलिस ने लोगों के साथ समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ.


परिजनों ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम
कोटा जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र स्थित अंधेरी नदी से एक नाबालिग बच्ची का शव तैरता मिला तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर छीपाबड़ौद से छबड़ा की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया. बमोरी घाटा पुलिस चौकी के बाहर जाम लग गया हौर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों संग समझाइश कर प्रदर्शन को खत्म कराया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. परिजनों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया जिसमें कहा कि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से आंदोलन करेंगे. इस पर पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही.


स्कूल गई थी बच्ची फिर घर नहीं आई
बच्ची की मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और कुछ लोगों पर संदेह भी जताया है. परिजनों ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र निवासी एक बच्ची बीते 27 सितंबर को स्कूल गई थी, लेकिन वो स्कूल से घर नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, 28 सितंबर को बच्ची का शव अंधेरी नदी में तैरता मिला तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: NCC में भर्ती की मांग को लेकर 15 छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ीं, जिला प्रशासन के साथ SDRF की टीम मौजूद