Kota News: वैक्सीन लगाने के बहाने घर में घुसा बदमाश, तान दी बंदूक, बुजुर्ग ने एक घूंसा मारा तो दुम दबाकर भागा
Rajasthan Crime: महेश शर्मा और उनकी पत्नी हेमलता तलवंडी के सेक्टर-1 में रहते हैं. दोपहर 12 बजे एक बदमाश बूस्टर डोज लगाने के नाम पर उनके घर में घुस गया और उन पर पिस्टल तान दी.
Kota News: कोटा में बुजुर्ग दंपति (Elderly Couple) के साहस और होशियारी से एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई. मामला तलवंडी (Talwandi) पॉश इलाके का है, जहां एक बदमाश (Miscreant) ने दंपति को बंधक बनाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. तलवंडी के सेक्टर-1 (Talwandi Sector-1) में एक बदमाश कोरोना की बूस्टर डोज लगाने के लिए सर्वे के नाम पर घर में घुस गया और बुजुर्ग दंपती पर पिस्टल (Pistol) तान दी, लेकिन बुजुर्ग ने साहस दिखाया और बसमाश से उसकी पिस्टल छीन ली.
बूस्टर डोज के बहाने घर में घुसा बदमाश
बदमाश बूस्टर डोज के बहाने से महेश शर्मा (63) के घर में घुस गया, उस समय वे और उनकी पत्नी हेमलता (58) ही घर पर थे. बदमाश ने दोनों पर पिस्टल तान दी और हाथ खड़े करवाकर धमकाने लगा. तभी महेश शर्मा ने बदमाश के पेट पर जोर से घूंसा और लात मारी, जिसके बाद बदमाश गिर पड़ा. महेश की हिम्मत देखकर बदमाश पिस्टल छोड़कर भाग गया. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
जब बुजुर्ग दंपति ने ली बदमाश से टक्कर
महेश फर्टिलाइजर फैक्ट्री में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हैं. उनकी पत्नी हेमलता ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स ने उनका दरवाजा खटखटाया, जब उन्होंने गेट खोला तो शख्स ने पूछा कि बुस्टर डोज लगवा ली क्या, मैंने उससे कहा हां लगवाली. इसके बाद शख्स ने कहा कि इसे आपके मोबाइल में अपडेट करना होगा. इसके बाद जब में मोबाइल लेने अंदर आई तो वह भी पीछे-पीछे चला आया और उसने मेरे पति पर पिस्टल तान दी. हम दोनों घबरा गए. बदमाश ने धमकी दी कि होशियारी दिखाई तो बाहर खड़े अपने साथियों को बुला लेगा. इसके बाद वो हमें बंधक बनाने लगा. तभी हम दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखा और मुकाबला करने की ठानी. मैं जोर से चिल्लाई बाऊजी नीचे आओ... इतना सुनकर उसका ध्यान मेरी तरफ हुआ कि पति ने झपट्टा मारकर पिस्टल छीन ली. उन्होंने उसके पेट पर घूंसा मारा और तेज लात मारी जिससे बदमाश घबरा गया और उठकर भागने लगा. हम दोनों ने उसका पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया.
रजिस्टर में मिली 28 मकानों की डिटेल
दंपति ने बताया कि बदमाश के पास एक रजिस्टर भी था, जो भागते समय महेश शर्मा के घर में छूट गया. इसमें बी-ब्लॉक के 28 मकानों की डिटेल लिखी थी. बदमाश पहले से इन मकानों की रेकी कर चुका था या फिर आगे कोई वारदात करने का प्लान कर रहा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने जब पिस्टल की जांच की तो वो एयर गन निकली. दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे शहर से बाहर रहती हैं. इस वारदात से पूरे शहर में दहशत फैल गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां