Rajasthan: सीकर में खदान की खुदाई के दौरा गिरा पहाड़, कई मजदूर दबे, 2 शव बरामद
Sikar News: हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम ने अब तक 2 शब बरामद कर लिए हैं. अभी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. खदान में कितने मजदूर कार्यरत थे इसका पता नहीं है.
Sikar Mine Accident: राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके के रेला गांव में शनिवार देर रात खदानों में ब्लास्ट के दौरान पहाड़ गिरने से उसके नीचे कई मजदूर दब गए. प्रशासन ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए काम शुरू किया तो दो लोगों के शव बाहर निकाले गए. मृतकों में से एक ही पहचान दलपतपुरा निवासी सुभाष गर्ग के रूप में हुई है, जबकि दूसरा शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है, जिसकी वजह से फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. बाकी मजदूरों को बचाने के लिए अभियान लगातार जारी है.
रात 11 बजे खुदाई के दौरान हुआ हादसा
हादसा रात करीब 11:00 बजे हुआ, जब मजदूर खदान में खुदाई का काम कर रहे थे. सूचना मिलते ही नीमकाथाना एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता व पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तुरंत राहत बचाव का अभियान शुरू किया. पहाड़ के नीचे एक ड्रिल मशीन के दबे होने की भी खबर है.
मलबे में दबने वाले ज्यादातर मजदूर सिख
इस घटना के तुरंत बाद इस क्षेत्र में 20 से ज्यादा खदानों को खाली करवाया गया. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोग भी खदान के पास इकट्टा हो गए, जिन्हें किसी हादसे की आशंका के चलते खदान से दूर रहने की हिदायत दी गई. घटना के दौरान माइंस में कितने मजदूर काम कर रहे थे इसकी संख्या का अभी पता नहीं चला है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों में कई सिख थे, फिलहाल राहत व बचाव अभियान जारी है.
सूबे में फिर गरमाया अवैध खनन का मामला
इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर से सूबे में अवैध खनन का मामला गरमाता नजर आ रहा है. अवैध खनन को लेकर प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसी बीच मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
यह भी पढ़ें: