Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. खाकी पहनकर दूसरों की रक्षा और सुरक्षा करने वाला जिम्मेदार पुलिस के थानाधिकारी खुद हवस का पुजारी निकला है. इस पुलिस थानाधिकारी की शर्मनाक करतूत ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है.


जालौर के भीनमाल पुलिस थाना अधिकारी दुलीचंद गुर्जर अपने ही थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि एसएचओ दुलीचंद गुर्जर ने एक रात के लिए जिस्म की डिमांड की है. महिला पुलिसकर्मी ने भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक के सामने बयान दर्ज कराया है मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. दुलीचंद गुर्जर के साथ भीनमाल पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर विचार कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर किया गया है.


महिला पुलिसकर्मी ने लगाया गंभीर आरोप
महिला पुलिस कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था कि थाना अधिकारी ने चेंबर में बुला उसे कहा कि एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने करीब डेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी थी लिखित शिकायत भी सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि 8 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए सीआई दुलीचंद गुर्जर के चैंबर में गई थी. सीआई ने कहा की चार्जशीट साइड में रख कर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा. सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं कि मैं आपको बहुत चाहता हूं. आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. थानाधिकारी यह बातें सुनकर महिला कांस्टेबल चैंबर से बाहर आकर थाने में मौजूद एसआई प्रेम सिंह कॉन्स्टेबल तेजाराम को सारी बात बताई पर उसने बदनामी का बोल पीड़ित को चुप करा दिया.


थाना अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी दुलीचंद सहित छह पुलिस कर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने बताया कि दुलीचंद महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड जैसी कई गंभीर शिकायतों से गिरे हुए थे. वहीं सट्टे की कार्रवाई में भी हेरा फरी करने का भी आरोप उसपर चल रहा है. भीनमाल पुलिस थाने से थानाधिकारी दुलीचद गुर्जर, एसआई कल्याण सिंह कॉन्स्टेबल प्रकाश, ओम प्रकाश रामलाल और सरवन कुमार समेत छह लोगों को लाइन हाजिर किया गया.


 यह भी पढ़ें:


Rajasthan New Corona Guidelines: राजस्थान में कोरोना गाइडलाइंस में चौथी दफा हुआ बदलाव, जान लें नए नियम


Jaipur RT-PCR Test: जयपुर के डीएम ने कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट को लेकर किया ये बड़ा फैसला, जानें पूरी बात