Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम का खेल जारी, पूर्वी क्षेत्र में सुहाना रहेगा मौसम तो पश्चिम में जारी रहेगा गर्मी का सितम
Rajasthan में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मानसून का इंतराज कर रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यहां मानसून दस्तक दे सकती है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान अपने सूखते जलाशयों की स्थिति को देखते हुए बारिश (Rain) के इंतजार में बैठा है. 25 जून के बाद से मानसून (Monsoon) की एंट्री हो जाती है ऐसे में लोग आज से मानसून के आने की उम्मीद लगाए हुए हैं. इस बीच गर्मी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को राजस्थान का तापमान बढ़ा इसका कारण बारिश का न होना है. हालांकि प्री मानसून में अच्छी बारिश हुई जिससे भी मानसून अच्छा होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के जारी आकडों में कहीं पर भी बारिश रिकॉर्ड नहीं है और लगभग सभी जिलों में तापमान बढ़ा है.
पश्चिमी में तपन तो पूर्वी में होगा सुहाना मौसम
राजस्थान में एक तरफ धौरा तो दूसरी तरफ घना जंगल है. इसी तरह आगामी कुछ दिनों तक राजस्थान का मौसम भी अजीब होगा. 27 जून तक पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने की भी संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्था में कहीं-कहीं पर बारिश होगी. यानी उदयपुर और कोटा संभाग में आगामी 27 जून तक बारिश होगी.
हालांकि मौसम विभाग से किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. यह भी बात है कि एक ही दिन में मौसम ने पलटी मारी है. शुक्रवार तक संभावना जताई जा रही थी कि 27 जून तक राजस्थान शुष्क रहेगा लेकिन अब उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
शुक्रवार को ऐसा रहा राजस्थान में मौसम
शुक्रवार के दिन राजस्थान को गर्मी के साथ उमस का भी सामना करना पड़ा. दोपहर में स्थिति यह हो गई कि चिलचिलाती धूप के चुभन से आंखे भी सही से नहीं खुल पा रही थी. यहीं नहीं सूरज ढलने के बाद भी हवाएं गर्म महसूस हो रही थी. तापमान की बात करे तो 42.8 डिग्री के साथ जैसलमेर में सबसे गर्म रहा. यहां सामान्य से 2.9 डिग्री तापमान बढ़ा. सीकर में सबसे कम 38 डिग्री तापमान था. यहीं नहीं अधिकतर जिलों में 40 से ऊपर तापमान था.
यह भी पढ़ें:
Dholpur News: धौलपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 2 साल के मासूम की गई जान, एक मजदूर घायल