Rajasthan Theft in Police Officer House: अब तक तो आपने ये देखा और सुना होगा कि घरों में होने वाली चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कई जतन करती है. लेकिन, पुलिस अधिकारी के ही घर में चोरी हो जाए तो आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल तो जरूर खड़ा होता है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर में हुआ भी ऐसा ही हुआ है. शहर के रिटायर्ड डीएसपी के घर से दिनदहाड़े 18 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी होने की सनसनीखेज वारदात हुई है. वारदात उस वक्त हुई जब परिवार समारोह में गया था. बदमाशों ने खाली मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों 2 संदिग्ध बदमाश रिकॉर्ड हुए हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


टूटा मिला घर का ताला 
उदयपुर शहर के हिरण मगरी सेक्टर-5 निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी होरालाल रजक ने रिपोर्ट दी है कि बृहस्पतिवार दोपहर वो पत्नी के साथ शीतला सप्तमी के पूजन में शामिल होने उमरड़ा गए थे. दोपहर 3 बजे जब पुत्री घर पहुंची तो घर के ताले टूटा मिले. सूचना पर हम भी घर पहुंचे. चोरों ने घर की हर एक अलमारी के ताले तोड़ दिए थे. लॉकर से 30 तोला सोना, ढाई किलो चांदी के जेवरात और 70 हजार नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


2 घंटे में दिया वारदात को अंजाम 
बदमाशों ने मात्र 2 घंटे में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इनमें 6 तोला वजनी सोने का पाटला सेट, 5 तोले की 3 चेन, 5 ग्राम वजनी अंगूठी, एक तोले के टॉप्स, 6 तोले का सेट, 3 तेले का नेकलेस, 3 तोले की रकड़ी, 5 ग्राम के टॉप्स, 2 तोले का अंगूठी सेट, 5 ग्राम की कान की चेन, डेढ़ तोले की नीलम जड़ित अंगूठी, एक तोले का सिक्का आदि चोरी कर लिए.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: कांग्रेस MLA के बेटे समेत तीन के खिलाफ नाबालिग से गैंग रेप का केस दर्ज, विधायक ने किया आरोपों को खारिज


Rajasthan News: हैरान करने वाला है इन दिव्यांग खिलाड़ियों का संघर्ष, देश के लिए जीते मेडल