Rajasthan News: चुराया हुआ सामान घर पर वापस रख गए चोर, पुलिस ने दी ऐसी अनूठी धमकी कि कांप गए हाथ-पांव, जानें क्या
Kekri Crime News: केकरी के एक गांव में चोर ने घर में सन्नाटा देख कीमती सामनों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोर को एक अनूठी धमकी दी, जिसके उसने पीड़ित को सामान वापस कर दिया.
Kekri Theft Case: राजस्थान के नवगठित केकड़ी जिले में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस की धमकी और होशियारी के चलते चोर ने लाखों का सामान चोरी करने के बाद उसे पीड़ित परिवार को वापस कर दिया. इस मामले में चोरों ने दिनदहाड़े केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के एक घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को एक अनूठी धमकी दी, ये धमकी चोर पर असर कर गई और उसने डर से खुद पीड़ित के घर के बाहर चुराये गए सोने चांदी के आभूषण, 3 हजार की नकदी और मोबाइल फोन रख कर फरार हो गया.
इस संबंध में भिनाय थाना अधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि गत शुक्रवार (11 अगस्त) को दिनदहाड़े नागोला गांव में सांवरलाल पुत्र छोटू माली के घर में चोरी की वारदात हुई. इस दौरान अज्ञात चोर सांवरलाल के पड़ोसी के मकान से चढ़कर उसके घर में छत के रास्ते घुस गया. जहां उसने 3 हजार की नगदी, एक मोबाइल फोन और सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस सूचना पर भिनाय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
चोर ने सन्नाटा देख कीमती सामानों पर किया हाथ साफ
पीड़ित सांवरलाल ने बताया कि उसकी बेटी की 2 माह पहले शादी हुई थी, इस दौरान गहने भी उसके घर में रखे हुए थे. घटना के समय अज्ञात चोर बड़ी सफाई से छत के रास्ते मकान में घुस गया. चोरी के समय पीड़ित सांवरलाल और उसकी पत्नी घर से बाहर गये थे, जबकि उनकी बेटी टीवी देख रही थी. मौका देखकर चोर ने घर में मौजूद कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने घटना स्थल का सभी एंगल से मुआयना किया.
पुलिस ने चोर को दी ये अनूठी धमकी
जांच के दौरान पुलिस ने होशियारी से चोर को एक अनूठी धमकी दी. पुलिस ने तुक्का फेंकते हुए लोगों से कहा कि, 'आजकल सरकार ने सेटेलाइट की सुविधा शुरू कर दी है. जिसके कारण दिन में जिसने चोरी की है, सेटेलाइट के जरिये उसकी फोटो निकाली जा सकती है. 3 दिनों के अंदर चोरी करने वाले अज्ञात चोर की फोटो भिनाय पुलिस को प्राप्त हो जायेगी. इसके बाद चोर सलाखों के पीछे होगा.' पुलिस की ये धमकी जब अज्ञात चोर तक पहुंची तो वह डर गया. चोर को डर सताने लगा कहीं उसकी फोटो पुलिस के हाथों न लग जाए.
भीड़ में मौजूद चोर को ये डर सताने लगा कि कहीं उसकी फोटो पुलिस के हाथ न लग जाए. जिसके बाद चोर ने चुराये गए सोने चांदी के आभूषण, तीन हजार नगदी और मोबाइल घर के बाहर एक बाल्टी में रखकर फरार हो गया. जब पीड़ित परिवार घर से बाहर निकला, तो उन्हें चुराया हुआ सारा सामान बाल्टी में रखा हुआ मिला.