(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: देश में एक सीएम अशोक गहलोत हैं, जो बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं- मंत्री सुभाष गर्ग
Rajasthan Politics: जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते रहे हैं उनका फोकस है कि राजस्थान खत्म हो जाता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. देश में अशोक गहलोत हैं जो इन शक्तियों से संघर्ष कर रहे हैं.
Jodhpur News: राजस्थान सरकार के मंत्री और जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. अधिकारियों की मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री गर्ग ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जहां जाते हैं वहां दंगा हो जाता है. ये बताता है कि या तो लोग इनके कंट्रोल में नहीं हैं या फिर इनका इंवॉल्वमेंट है. ऐसे प्रयास लगातार चल रहे हैं, जिससे अस्थिरता का माहौल बनता जा रहा है. राजस्थान में आपसी सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
राजस्थान खत्म हो जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने आगे कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते रहे हैं उनका फोकस यही है कि राजस्थान खत्म हो जाता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. देश में एक अकेला व्यक्ति मुख्यमंत्री के रूप में हैं जो इन शक्तियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. वो सीएम अशोक गहलोत हैं. उनकी सरकार उनके रडार पर है. सरकार को कैसे डाउन किया जाए, खत्म किया जाए. पहले सरकार गिरने की नाकाम कोशिश की गई और अब इस तरह से संप्रदायिकता फैलाई जा रही है.
हो सकता है वे संविधान बदल कर हमेशा सत्ता में रहें
उन्होंने कहा, एक ही व्यक्ति है पूरे देश में जो बीजेपी को टक्कर दे सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से विपक्ष की सरकारों को टारगेट कर रही है. हमें इनका मुकाबला करना है. हो सकता है कि वे लोग सफल हो जाएं. संविधान बदल कर हमेशा के लिए ही सत्ता में रहें, लेकिन फिर हमें देश में तो रहना ही है.
हिंसा में जो दोषी होगें सरकार कार्रवाई करेगी
प्रभारी मंत्री ने कहा प्रदेश में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा और तनाव सुनियोजित तरीके से सिलसिलेवार किया जा रहा है. आपसी झगड़े को संप्रदायिक झगड़ा बताकर ऐसी घटनाओं को बल दिया जा रहा है. उनसे जब सवाल पूछा गया कि जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों को लेकर सरकार क्या कार्रवाई करेगी? इस पर उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. हमारे पास सभी फूटेज हैं. उसमें अधिकारी और जनता सब दिख रहे हैं. कोई सत्ता या विपक्ष का नेता होगा तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.